जानिए Telegram के इन 5 खास फीचर्स के बारे में, शायद ही आप इन फीचर के बारे में जानते हो

 
जानिए Telegram के इन 5 खास फीचर्स के बारे में, शायद ही आप इन फीचर के बारे में जानते हो

Telegram एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है जो भारत में तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है. Telegram अपने फीचर्स के लिए जाना जाता है वैसे तो इसके फीचर्स Whatsapp के जैसे ही है लेकिन इसमें कई फीचर ऐसे भी है जो दूसरे सोशल मीडिया ऐप में नहीं है. Telegram में चैट कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, फोटो-वीडियो भेज सकते हैं साथ ही इसमें बङी आसानी से बङे साइज की फाइल भी शेयर कर सकते हैं. बता दें कि Telegram की चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती है. इस ऐप में वैसे तो बहुत सारे फीचर्स है लेकिन कुछ फीचर ऐसे भी है जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता. आज हम आपको Telegram के कुछ ऐसे ही फीचर के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप शायद ही जानते हो. आइए जानते हैं.

● Silent Massages:

Telegram में आपको Silent Massage नाम का एक फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Silent Massage भेज सकते हैं यानी जब भी आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो आपके फोन पर नाहीं कोई साउंड प्ले होगा और नाहीं आपका फोन वाइब्रेट करेगा. Silent Massage फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Massage Send के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने 'Send Without Sound' का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें. फिर आपका मैसेज बिना कोई साउंड किए चला जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

● Edit Sent Massage:

Telegram में एक फीचर है जिसकी मदद से आप भेजे हुए मैसेज को एडिट भी कर सकते हैं. इस फीचर का नाम 'Edit Sent Massage' है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने चैट पर क्लिक करना है फिर उस मैसेज को सलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं मैसेज सलेक्ट करने के लिए आपको मैसेज पर टैप करना है फिर Edit का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद मैसेज पर Edited लिखा हुआ आएगा, उस पर क्लिक करके आप मैसेज को अपने हिसाब से Edit कर सकते हैं. बता दें कि यह ऑप्शन आपको भेजे हुए मैसेज पर 48 घंटे तक ही मिलता है. 48 घंटे के बाद आपको Edit का ऑप्शन नहीं मिलेगा.

● GIF & YouTube Search:

Telegram पर आप बिना ऐप को बंद किए ही GIF या YouTube लिंक बङी आसानी से भेज सकते हैं. या तो इंटरनेट से कोई GIF ढूंढकर डायरेक्ट भेज सकते हैं या फिर YouTube लिंक भी भेज सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज बार में @GIF या @YouTube लिखना है और फिर उस वीडियो को सर्च करना है जिसे आप भेजना चाहते हैं. इस तरह से आप Telegram पर कोई भी GIF या YouTube लिंक आसानी से भेज सकते हैं.

● Schedule Massage:

Telegram ऐप में Schedule Massage का ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी मैसेज को Schedule कर सकते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Massage Send वाले ऑप्शन पर लॉन्ग प्रेस करना है फिर Schedule Massage का एक ऑप्शन आएगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर समय और तारीख सलेक्ट करें, जब भी आप मैसेज भेजने चाहते हैं वो समय और तारीख सलेक्ट करके OK पर क्लिक कर दीजिए.

● Self-Destruct Media In Normal Chat:

Telegram में एक ऐसा फीचर भी है जिसकी मदद से आप मैसेज में टाइमर सेट कर सकते हैं. ताकि तय समय पर मैसेज ऑटोमेटिक डिलीट हो जाये. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मीडिया सलेक्ट करते समय Timer बटन पर क्लिक करना है फिर आप अपने हिसाब से उस मीडिया फाइल में टाइम सेट कर दीजिए, फिर उस तय समय पर वो मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा. इस तरह से आप किसी भी मैसेज में निश्चित समय सेट करके मैसेज भेज सकते हैं.

यह भी पढें: Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स

Tags

Share this story