एक फोन पर 2 Whatsapp अकाउंट कैसे चलाएं? जानिए आसान तरीका
Whatsapp दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जो आपको मैसेज और कॉल करने की सुविधा देता है इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए. Whatsapp लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक ही फोन पर दो अलग-अलग Whatsapp अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने Android स्मार्टफोन पर दो अलग-अलग अकाउंट का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. Whatsapp IOS और Android यूजर्स के लिए ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है अगर आप Android यूजर हैं तो Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Whatsapp के अपने कुछ नियम है जैसे- एक मोबाइल नंबर पर सिर्फ एक ही Whatsapp अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अब ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी यूजर्स को अपने फोन पर ऐप के दो वर्जन इस्तेमाल करने की सुविधा देने लगी है. बता दें कि Samsung, Vivo, OnePlus, Xiaomi और Realme जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों को डुअल ऐप की इनबिल्ट सेटिंग्स देती है जिसकी मदद से यूजर बङी आसानी से डुअल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब हम एक ही ऐप को दो अलग-अलग वर्जन में इस्तेमाल करते हैं तो इसे पैरेलल ऐप या ट्विन ऐप बोला जाता है. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप बङी ही आसानी से अपने एक ही स्मार्टफोन में दो Whatsapp चला सकते हैं.
एक ही फोन में डुअल Whatsapp कैसे चलाएं?
● Whatsapp का दूसरा अकाउंट इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाना है.
● फिर आपको ऐप्स के ऑप्शन में जाना है वहां पर आपको App Clone, Parallel App या App Twin नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. इनमें से जो भी ऑप्शन दिखे उस पर क्लिक करें.
● फिर आपको Whatsapp के App के सामने एक टॉगल दिखाई देगा उस पर क्लिक करके उसे On करें. यह करने के बाद आप वापस अपने फोन की Home Screen पर आ जाएं.
● Home Screen पर आपको एक दूसरा Whatsapp आइकॉन दिखाई देगा. ध्यान रहे दूसरे आइकॉन पर कोई निशान ना हो.
● फिर इस पर क्लिक करके इसे Open करें, यहाँ पर आपका Whatsapp की तरफ से Welcome किया जाएगा. यहां पर आपको Agree पर क्लिक करना है और फिर Continue पर क्लिक करना है.
● यह करने के बाद आपसे आपका फोन नंबर मांगा जाएगा, अपना फोन नंबर Enter करें. लेकिन यह नंबर उस नंबर से अलग होना चाहिए जिस पर अभी आप Whatsapp चला रहे हैं. नंबर डालने के बाद आपको Next का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
● Next करने के बाद आपको Whatsapp नंबर पर एक वेरिफिकेशन OTP मिलेगा, उस OTP को दर्ज करें.
● यह करने के बाद सेटअप प्रक्रिया Complete करने के लिए कहा जाएगा, जैसे ही आप सेटअप पूरा कर लेंगे तो आपको अगली स्क्रीन पर आपका दूसरा Whatsapp अकाउंट रेडी मिलेगा.
इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप बङी ही आसानी से अपने Android स्मार्टफोन पर डुअल Whatsapp चला सकते हैं.
यह भी पढें: Battleground Mobile India खेलते समय आ रहा है Error, इन टिप्स की मदद से तुरंत करें फिक्स