Instagram पर लाइव वीडियो शेड्यूल कैसे करें? जानिए ये कमाल की ट्रिक

 
Instagram पर लाइव वीडियो शेड्यूल कैसे करें? जानिए ये कमाल की ट्रिक

प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram में आए दिन नए-नए फीचर्स आते रहते हैं. हाल ही में रील्स के लिए रिमिक्स, स्टिकर्स के लिए लिंक और शॉपिंग जैसे फीचर्स आए थे. Instagram में यूजर्स को वीडियो लाइव स्ट्रीम करने का ऑप्शन भी मिलता है जिससे यूजर्स वीडियो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं साथ इस लाइव वीडियो को शेड्यूल भी कर सकते हैं. Instagram के इस शेड्यूल फीचर की मदद से यूजर्स अपने वीडियो को 1 घंटे से लेकर 90 दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं.

Instagram के इस फीचर से शेड्यूल करने पर यूजर्स को काफी ज्यादा व्यूज मिलते हैं और फॉलोअर्स में भी इजाफा होता है. वीडियो को शेड्यूल करने से फॉलोअर्स में उत्सुकता बढती है जिससे यूजर्स को अच्छे-खासे व्यूज मिलने की संभावना भी बढती है. फॉलोअर्स वीडियो के डिस्क्रिप्शन और लाइव लिंक को भी देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि Instagram पर लाइव वीडियो शेड्यूल कैसे करें.

WhatsApp Group Join Now

Instagram पर ऐसे शेड्यूल करें लाइव वीडियो

● सबसे पहले अपने फोन में Instagram ऐप खोलें, और फिर कैमरा ओपन करने के लिए लेफ्ट स्वाइप करें. लाइव शूट करने के लिए निचे से राइट साइड स्वाइप करें.

● फिर आपको फोन की स्क्रीन में बाईं तरफ कैलेंडर का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें. फिर वीडियो टाइटल में इवेंट का नाम लिखें.

● फिर Start Time के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर उस दिनांक और उस समय का चयन करें जिस समय आप लाइव वीडियो को शेड्यूल करना चाहते हैं.

● इसके बाद Schedule Live Video के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर आपका लाइव वीडियो शेड्यूल हो जाएगा.

● फिर आप शेड्यूल किए गए लाइव वीडियो को अपने फॉलोअर्स के साथ पोस्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं जिससे आपके फॉलोअर्स को वीडियो लाइव होने से पहले रिमाइंडर मिलेगा.

● आप वीडियो के टाइटल और टाइम को बाद में एडिट भी कर सकते हैं और आप चाहें तो इसको कैंसिल भी कर सकते हैं.

यह भी पढें: Vivo Y75 5G स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए इसके धांसू फीचर्स और लॉन्च डेट

Tags

Share this story