WhatsApp में HD क्वालिटी के फोटो और वीडियो कैसे भेजें, जानिए ये खास ट्रिक

 
WhatsApp में HD क्वालिटी के फोटो और वीडियो कैसे भेजें, जानिए ये खास ट्रिक

प्रसिद्ध इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आज लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं इस ऐप का उपयोग ज्यादातर फोटो, वीडियो, फाइल, मैसेज और कई सारे काम के लिए किया जाता है. लेकिन आपने देखा होगा कि, WhatsApp में बहुत सारे फोटो या वीडियो आते भी है और हम भेजते भी है, लेकिन इन फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं होती. क्योंकि WhatsApp किसी भी फाइल को कंप्रेस करके आगे भेजता है कंप्रेस करने से उस मीडिया फाइल की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं मिलती.

अगर आप भी WhatsApp की मीडिया क्वालिटी से परेशान हैं और HD क्वालिटी के फोटो-वीडियो भेजना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप WhatsApp पर कोई भी मीडिया फाइल HD क्वालिटी में भेज पाएंगे. इस ट्रिक की सबसे खास बात ये है कि, इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पङेगी. आइए जानते हैं WhatsApp पर कोई भी मीडिया फाइल HD क्वालिटी में कैसे भेजें.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp पर HD में फोटो-वीडियो कैसे भेजें?

● HD क्वालिटी में मीडिया फाइल भेजने के लिए सबसे पहले अपना WhatsApp ऐप खोलें और फिर उस कॉन्टैक्ट को सलेक्ट करें जिसे आप फोटो-वीडियो भेजना चाहते हैं.

● कॉन्टैक्ट की चैट स्क्रीन खुलने के बाद आपको नीचें की तरफ कैमरा आइकन के पास एक Attachment का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

● अचैटमेंट पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने गैलेरी, ऑडियो और कैमरा जैसे कई ऑप्शन आएंगे. फिर Document के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर उस फोटो को सलेक्ट करें जिसे आप भेजना चाहते हैं. फोटो को आप Browse Other Docs के ऑप्शन से भी चुन सकते हैं.

● फोटो-वीडियो सलेक्ट करने के बाद Send ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर वो सामने वाले कॉन्टैक्ट के पास ओरिजनल क्वालिटी में चला जाएगा.

इस तरह से आप WhatsApp पर बङी ही आसानी से HD क्वालिटी के फोटो-वीडियो भेज सकते हैं.

यह भी पढें: लीक हुई सैंमसंग गैलेक्सी S22 और S22 Ultra की डिटेल्स, जानिए डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Tags

Share this story