Facebook पर प्रोफाइल वीडियो कैसे सेट करें, जानिए आसान टिप्स

 
Facebook पर प्रोफाइल वीडियो कैसे सेट करें, जानिए आसान टिप्स

Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, वो लगभग सभी लोग Facebook का भी इस्तेमाल करते है. Facebook पर फोटोज तो देख ही सकते है साथ ही वीडियो भी देख सकते हैं. लेकिन ज्यादातर यूजर लिखे हुए कटेंट की तुलना में वीडियो कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते है. क्या आपको पता है हम Facebook पर प्रोफाइल वीडियो भी सेट कर सकते है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने Android और iPhone में बङी ही आसानी से प्रोफाइल वीडियो कैसे सेट कर सकते हैं. नीचे दिए गए टिप्स को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें-

Android फोन में Facebook प्रोफाइल वीडियो कैसे सेट करें:

● इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Facebook ऐप खोलना है.

● फिर वहां पर आपको News Feed में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में प्रोफाइल फोटो दिखेगी, उस पर क्लिक करना है.

● फिर आपका Facebook प्रोफाइल खुल जाएगा. यहां पर आपको Display Picture पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने Take New Profile Video का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें और वहां से आप सीधा नया वीडियो सूट करके डाल सकते है.

WhatsApp Group Join Now

● अगर आप पास पहले से ही वीडियो है तो Display Picture पर क्लिक करें और फिर 'Select Profile Video' के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● यह करने के बाद आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा, फिर आप चाहें तो इसे एडिट भी कर सकते है. इसमें आपको Crop और Trim जैसे काफी ऑप्शन मिल जाएंगे. अगर आप वीडियो पर कोई Thumbnail लगाना चाहते हैं तो आप लगा सकते है.

IOS में Facebook प्रोफाइल वीडियो कैसे सेट करें:

● सबसे पहले अपने iPhone में Facebook ऐप खोलें, फिर News Feed में जाइए, वहाँ की आपको अपनी प्रोफाइल फोटो दिखेगी. उस प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.

● फिर आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा, फिर वहां पर आपको Display Picture पर क्लिक करना है.

● यह करने के बाद, अगर आपके पास पहले से ही कोई वीडियो है तो Select Profile Video के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर पहले से वीडियो नहीं है तो New Profile Video के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● वीडियो सलेक्ट करने के बाद फिर आप चाहें तो उसे Crop और Trim की मदद से एडिट कर सकते हैं. एडिट करने के बाद Done के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपका प्रोफाइल वीडियो सेट हो गया है.

इस तरह से आप बङी ही आसानी से Facebook प्रोफाइल वीडियो अपडेट कर सकते हैं.

यह भी पढें: Vivo V21 Neon Spark Edition: 44MP सेल्फी कैमरा और तगड़े फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन

Tags

Share this story