Android फोन में ऑटोकरेक्ट फीचर को बंद कैसे करें? जानिए आसान तरीका

 
Android फोन में ऑटोकरेक्ट फीचर को बंद कैसे करें? जानिए आसान तरीका

स्मार्टफोन तो आजकल लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं और ज्यादातर लोग Android स्मार्टफोन ही इस्तेमाल करते हैं अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलाते हैं तो आपने देखा होगा कि इसमें जो कीबोर्ड होता है उसमें कुछ टाइप करने पर उसे ऑटोकरेक्ट कर देता है ये सब फोन में ऑटोकरेक्ट फीचर इनेबल होने की वजह से होता है. वैसे देखा जाए तो यह फीचर बङे काम है लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आता या इसकी वजह से उनकी टाईपिंग सही नहीं होती, इस कंडिशन में लोग इसे बंद करना चाहते हैं.

ऑटोकरेक्ट फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जिनकी लैंग्वेज या स्पेल्लिंग पर अच्छी पकड़ नहीं होती. लेकिन ऑटोकरेक्ट फीचर कुछ लोगों के लिए समस्या बन जाता है क्योंकि वो लिखना कुछ ओर चाहते हैं लेकिन इस फीचर की वजह से कुछ ओर लिखा आ जाता है ऐसे में लोग इस फीचर को बंद करना चाहते हैं अगर आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में इनबिल्ट Google Keyboard का इस्तेमाल करते हैं और ऑटोकरेक्ट फीचर को बंद करना चाहते हैं तो नीचें दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

WhatsApp Group Join Now

ऑटोकरेक्ट फीचर को बंद कैसे करें:

● अगर आप भी अपने Android फोन में ऑटोकरेक्ट फीचर बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाना है.

● फिर General Managment या System के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपको Language and Input के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर Virtual Keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आपको यहां वो सभी Keyboard दिखेंगे, जो आपके फोन में इंस्टॉल है फिर यहाँ पर आपको Google Keyboard का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.

● यह करते ही आपके सामने कीबोर्ड की बेसिक सेटिंग आ जाएगी. वहां आपको एक Text Correction का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

● फिर आपको एक Auto Correction का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके उसे ऑफ कर दीजिए.

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बङी ही आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में कीबोर्ड के ऑटोकरेक्ट फीचर को बंद कर सकते हैं. इस फीचर के बंद हो जाने के बाद आपके फोन के कीबोर्ड में ऑटोकरेक्ट होना बंद हो जाएगा. और फिर आप अपने हिसाब से जो चाहें वो टाइप कर सकते हैं.

यह भी पढें: Web ब्राउजर पर Telegram कैसे इस्तेमाल करें? जानिए आसान सा तरीका

Tags

Share this story