HP Omenn 16: एचपी का नया लैपटॉप है बेहद शानदार, दमदार परफॉर्मेंस के साथ गेमर्स की हुई मौज, जानें कीमत

 
HP Omenn 16

HP Omenn 16: एचपी (HP) ने हालही में अपना एक नया गेमिंग लाइनअप मार्केट में उतार दिया है. कंपनी ने अपना नया लैपटॉप HP Omenn 16 को मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Victus 16 लैपटॉप को भी लॉन्च किया है. इतना ही नहीं ये एक हाई परफॉर्मेंस वाले एएमडी प्रोसेसर पर काम करते हैं. वहीं इस लैपटॉप को गेमिंग सेगमेंट में लॉन्च किया गया है जो गेमर्स को खूब पसंद आने वाला है. इसके अलावा इस नए लैपटॉप में कंपनी ने टेम्पेस्ट कूलिंग सिस्टम भी प्रदान कराया है.

HP Omenn 16

आपको बता दें कि कंपनी का नया लैपटॉप NVIDIA® GeForce® RTx 4070 GPU उपलब्ध कराया गया है. वहीं ये AMD Ryzen 9 सीरीज प्रोसेसर पर काम करता है. इसके अलावा इस लैपटॉप को एनहांस्ड एयरफ्लो के साथ डिजाइन किया गया है. एचपी ने इस लैपटॉप में एक बड़ा QHD डिस्प्ले प्रदान कराया है. ये डिस्प्ले 240Hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ग्राहकों की सेफ्टी के तौर पर लैपटॉप में एक FHD कैमरा भी प्रदान कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Victus 16

अब इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें AMD Ryzen 7 सीरीज प्रोसेसर प्रदान कराया है. इसके साथ ही ये लैपटॉप एंटरटेनमेंट, स्कूलवर्क और क्रिएटिव टास्क्स के लिए बेस्ट माना जा रहा है. इस लैपटॉप में भी बेहतर कूलिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इसे माइका सिल्वर और परफॉर्मेंस ब्लू रंग में बाजार में उतारा है.

HP Omenn 16 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचपी ने अपने नए लैपटॉप OMEN 16 की कीमत 1,14,999 रुपए रखी है. वहीं Victus 16 लैपटॉप की कीमत 86,999 रुपए तय की गई है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो एचपी का ये नया गेमिंग लैपटॉप एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंNoise ColorFit Icon 2 जबरदस्त बैटरी के साथ बेहद स्टाइलिश है नॉइस का स्मार्टवॉच, कीमत 2 हजार से भी कम

Tags

Share this story