Noise ColorFit Icon 2: जबरदस्त बैटरी के साथ बेहद स्टाइलिश है नॉइस का स्मार्टवॉच, कीमत 2 हजार से भी कम

 
Noise ColorFit Icon 2

Noise ColorFit Icon 2: स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉइस (Noise) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में आपको दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है जिसकी मदद से वॉच 7 दिनों तक आराम से चलने में सक्षम है. साथ ही इस वॉच में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल कंपनी ने अपनी नई वॉच Noise ColorFit Icon 2 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

Noise ColorFit Icon 2 Specifications

आपको बता दें कि Noise की इस स्मार्टवॉच में 1.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ (v5.1) कॉल का सपोर्ट भी मिलता है. इस वॉच में बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है. यह स्मार्टवॉच 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को भी सपोर्ट करने में सक्षम है. ये वॉच हार्ट रेट, SpO2, स्लीप क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल्स और फीमेल साइकल जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराती है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो ये स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज होने पर 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान करती है. इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के इस्तेमाल करने पर 2 दिनों तक कम हो जाती है. इस वॉच के साथ IP68 रेटिंग भी प्राप्त है जिसका मतलब कि ये पानी और धूल से नहीं खराब होती है. यह स्मार्टवॉच कई मेन्यू व्यूज, हार्ट रेट मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है.

Noise ColorFit Icon 2 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच की कीमत 1999 रुपए रखी है. वहीं इसे आप Elite Black और Elite Silver स्ट्रैप जैसे रंगों में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते हैं.

 

यह भी पढ़ेंVivo V29 मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा विवो का नया स्मार्टफोन, जल्द मारेगा एंट्री, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story