Humidity Control: हजारों रुपए के एसी पर भारी पड़ा ये छोटा सा डिवाइस, रूम रहेगा हमेशा ठंडा, जानें डिटेल्स

इसका आकर किसी कूलर से लेकर किसी वॉटर प्यूरीफायर की तरह भी हो सकता है. इस डिवाइस का प्रयोग रूम में मौजूद नमी को खत्म करने के लिए किया जाता है.
  
Humidity Control

Humidity Control: देश में आजकल उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे मौसम में न तो कूलर और न ही पंखा काम आता है. इस मौसम में एसी एक बेहतरीन उपाय माना जाता है. लेकिन एसी को लगवाना सबके बजट में नहीं होता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे डिवाइस (Device) के बारे में जिसे लगाकर आप भी उमस भरी गर्मी से निजात पा सकते हैं. साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है. इस डिवाइस का नाम डी-ह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) है. ये मार्केट में कई शेप एंड साइज के साथ मौजूद है.

Humidity Control

आपको बता दें कि इसका आकर किसी कूलर से लेकर किसी वॉटर प्यूरीफायर की तरह भी हो सकता है. इस डिवाइस का प्रयोग रूम में मौजूद नमी को खत्म करने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही ये डिवाइस आपके कूलर और पंखे के साथ काम करके आपके रूम को काफी ठंड़ा कर देता है. इस डिवाइस को लगाने के बाद आपको एयर कंडीशनर (Air Conditioner) की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

Humidity Control Device Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डी-ह्यूमिडिफायर बाजार में कई रेंज में उपलब्ध है. इस डिवाइस की कीमत मार्केट में 6 हजार रुपए से शुरू होती है. वहीं इस डिवाइस को आप ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन किसी भी ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं. वहीं एसी की कीमत करीब 40 हजार रुपए तक होती है. ऐसे में ये डिवाइस आपके बजट में एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. साथ ही इसको लगाने के बाद आपको उमस भरी गर्मी से भी निजात मिल जाएगी. ऐसे में अगर आप भी एसी लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो उसकी जगह पर आप इस डिवाइस का इस्तेमाल करके अपने हजारों रुपए को बचा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ेंXiomi Band 8 Pro दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा नया शाओमी बैंड, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी