Facebook पर बेवजह के friend suggestions से हैं परेशान तो ऐसे करें बंद

 
Facebook पर बेवजह के friend suggestions से हैं परेशान तो ऐसे करें बंद

फेसबुक आपकी फ्रेंडलिस्ट, प्रोफाइल, जॉब, स्टडी इन्फॉर्मेशन और एक्टिविटी के हिसाब से आपको फ्रेंड्स सजेशन देता रहता है। फेसबुक ऐसे लोगों को आपस में एड करने के लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन देता रहता है जिससे लोगों को एक-दूसरे को ढूंढने में सहूलियत होती, यानी अगर आप किसी जगह में काम करते हैं तो फेसबुक उसी का एक्सेस लेकर आपको उस कंपनी में काम करने वाले बाकी लोगों की प्रोफाइल People You May Know की फीड में सजेस्ट करता है।

Facebook पर बेवजह के friend suggestions से हैं परेशान तो ऐसे करें बंद
Image credit: pixabay.com

हद से ज्यादा नोटिफिकेशन आना भी परेशानी का सबब है, वैसे तो फेसबुक अनजान लोगों से पहचान बनाने के लिए बनाया गया प्लेटफॉर्म है। फिर भी कुछ यूजर्स होते हैं जो केवल अपने परिचितों और रिश्तेदारों या फैमिली मेंबर्स को ही फ्रेंड लिस्ट में एड करना पसंद करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Facebook नोटिफिकेशन को करें बंद

इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक एप ओपन करना है। इसके बाद आपको फेसबुक की ‘सेटिंग एंड प्राइवेसी’ ऑप्शन में जाना होगा, वहां पर कई सारे ऑप्शन के साथ नया पेज खुलेगा।

आपको सेटिंग पर क्लिक करना है, फिर उसमें कई ऑप्शन में से नोटिफिकेशन सेटिंग्स को चुनना है। अब यहां पर सेटिंग वाले एरिया में आपको People You May Know का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने अलाउ नोटिफिकेशन ऑन के नाम से एक ऑप्शन नजर आएगा जिसे आपको डिसेबल करना है।

डिसेबल करते ही आपके पास किसी भी तरह की फ्रेंड सजेशन या नोटिफिकेशन नहीं आएंगे। आप चाहें तो इसे बाद में चेंज भी सकते हैं।

डेस्कटॉप पर कैसे करें सेटिंग

Facebook पर बेवजह के friend suggestions से हैं परेशान तो ऐसे करें बंद
Image credit: facebook.com

अपने ब्राउजर में फेसबुक का होम पेज खोलना है। यहाँ अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद आपके सामने प्रोफाइल खुल जाएगी। आपको सबसे ऊपर दाईं ओर बने नोटिफिकेशन बटन के पास वाले अकाउंट ऑप्शन पर टैप करना है। इस पर टैप करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे। आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन आएगा। सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां कई सारे ऑप्शन मिलेंगे।

आपको दाईं ओर नीचे स्क्रॉल करना है जहां नोटिफिकेशंस नाम से एक ऑप्शन मिलेगा। यहां क्लिक करने के बाद आपको यहां People You May Know का ऑप्शन ढूंढ कर क्लिक करना है, यहां पर Allow Notifications On Facebook पर टैप कर इसे डिसेबल कर दीजिए अब आपको अब नोटिफिकेशन नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें: QR Code के जरिए करते हैं पेमेंट तो हो जाएं अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

Tags

Share this story