Immersion Rod: गीजर का मजा अब बाल्टी में लीजिये! बहुत सस्ते दाम में मिल रही हीटिंग डिवाइस, जानें कीमत

 
Immersion Rod: गीजर का मजा अब बाल्टी में लीजिये! बहुत सस्ते दाम में मिल रही हीटिंग डिवाइस, जानें कीमत

Immersion Rod: दिसंबर दस्तक देने वाली है और ठंड अभी से शुरू हो गई है. सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में पैसा भी ज्यादा ना लगे और पानी भी गर्म मिल जाए तो आप ये हीटिंग डिवाइस तुरंत घर ले आइये. इस रॉड के जरिये आप बाल्टी में भरे ठंडे पानी को तुरंत गर्म कर सकते हैं.

ये डिवाइस इतनी दमदार है कि आप इसे आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं ये डिवाइस किसी गीजर की तुलना में काफी सस्ती और पोर्टेबल है. ये एक इमर्जन रॉड है जो काफी तेजी से 20 से 25 लीटर पानी को खौला देती है. इस डिवाइस को वैसे तो आप ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं लेकिन अमेजन पर इसे खरीदने पर आपको बेहतरीन क्वॉलिटी मिल जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Immersion Rod: गीजर का मजा अब बाल्टी में लीजिये! बहुत सस्ते दाम में मिल रही हीटिंग डिवाइस, जानें कीमत
Amazon

Immersion Rod की क्या है कीमत

इस डिवाइस को मात्र 1,049 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस बेहद ही मजबूत है और एक बार खरीदने के बाद ये सालों तक खराब नहीं होती है. इसमें आपको हीटिंग इंडिकेटर मिल जाता है साथ ही ये ऑटो कट ऑफ फीचर के साथ आता है जिससे बिजली की बर्बादी रोकी जा सकती है. इसमें आपको एक फाइबर का टच प्रोटेक्शन कवर मिलेगा जिससे आप सुरक्षित तरीके से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस डिवाइस का नाम Havells Zella Flap Auto Immersion Rod 1000 Watts है. ये एक इमर्जन रॉड है जो काफी तेजी से 20 से 25 लीटर पानी को खौला देती है. इस डिवाइस को वैसे तो आप ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं लेकिन अमेजन पर इसे खरीदने पर आपको बेहतरीन क्वॉलिटी मिल जाती है.

इसे भी पढ़ें: Best Geyser: गैस और इलेक्ट्रिक गीजर में कौन है सुपर? जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story