Infinix Inbook X3 Slim: 30 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध है ये लैपटॉप, स्लीक डिजाइन के साथ है दमदार बैटरी बैकअप

 
Infinix Inbook X3 Slim

Infinix Inbook X3 Slim: Infinix ने हालही में अपना एक नया लैपटॉप मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप की खास बात ये है कि ये एक स्लीक डिजाइन के साथ बाजार में उतारा गया है. साथ ही इसमें आपको दमदार बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी ने अपना नया लैपटॉप Infinix INBook X3 Slim को बाजार में पेश किया है. ये लैपटॉप काफी पतला और हल्का है जिसकी मदद से इसे आसानी से कहीं भी ट्रैवल के दौरान ले जाया जा सकता है. इस लैपटॉप में कंपनी ने 16GB तक RAM दिया हुआ है. वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी प्रयोग किया गया है.

Infinix Inbook X3 Slim Specifications

आपको बता दें कि Infinix INBook X3 Slim में 14.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा Infinix INBook X3 Slim में 108MP वेबकैम, स्टीरियो स्पीकर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी5.1, यूएसबी-सी पोर्ट, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, एसडी कार्ड स्लॉट और एचडीएमआई 1.4 पोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान कराई गई हैं.

WhatsApp Group Join Now

Infinix INBook X3 Slim Battery

अब इस लैपटॉप के बैटरी की बात करें तो Infinix INBook X3 स्लिम लैपटॉप में 50Wh की दमदार बैटरी दी गई है जो 65 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये लैपटॉप एक बार फुल चार्ज पर करीब 11 घंटों तक आसानी से चलाया जा सकता है. वहीं इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.24 किलोग्राम है.

Infinix Inbook X3 Slim Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए लैपटॉप Infinix INBook X3 Slim को तीन इंटेल कोर प्रोसेसर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है जो हैं i3, i5 और i7. ऐसे में इस लैपटॉप की शुरूआती कीमत 27,990 रुपए रखी गई है. वहीं इसको 4 रंग भी दिए गए हैं जो हैं ब्लू, सिल्वर, ग्रीन और रेड. इसके साथ ही इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट के साथ ही कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है.

 

यह भी पढ़ेंOukitel Tablet ये है सबसे मजबूत वॉटरप्रूफ टैबलेट, गजब की है बैटरी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story