Infinix Zero Ultra: इसने तो सबकी बैंड बजा दी! 200MP कैमरे के साथ लांच होगा ये 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत

 
Infinix Zero Ultra: इसने तो सबकी बैंड बजा दी! 200MP कैमरे के साथ लांच होगा ये 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Infinix Zero Ultra: नए साल शुरू होने से पहले इंफीनिक्स अपने कस्टमर्स के लिए भौकाली स्मार्टफोन लांच करने वाला है. भारत में ये इसी महीने लांच होगा. इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है.

भारत में दिसंबर में इंफीनिक्स जीरो अल्ट्रा फोन आएगा. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा. यह Coslight Silver और Genesis Noir कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा कंपनी Zero 20 स्मार्टफोन भी लेकर आएगी. आइये जानते हैं क्या होगी इस फोन की कीमत.

Infinix Zero Ultra की क्या है कीमत

इंफीनिक्स ने जीरो अल्ट्रा फोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया है. कंपनी ने इसे 520 डॉलर (लगभग 42,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी का यह फोन एक प्रीमियम डिवाइस है. यह Coslight Silver और Genesis Noir कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस फोन में रियर सिस्टम पर 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. फ्लिपकार्ट पर जल्द ही ये उपलब्ध होगा.

WhatsApp Group Join Now

इस धांसू स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

इंफीनिक्स के इस फोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी ऑफर कर रही है जो 180W थंडर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं. यह फोन 8.76mm मोटा है और इसका वजन 231 ग्राम है. फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी होगी, लेकिन इसे बढ़ाने के लिए आप माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Infinix Zero Ultra: इसने तो सबकी बैंड बजा दी! 200MP कैमरे के साथ लांच होगा ये 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत
Infinix

DSLR को फेल कर देगा इसका दमदार कैमरा

दमदार फोन के पीछे आपको ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा. इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. अन्य कैमरों में 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

क्या है इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट?

इंफीनिक्स इस महीने भारत में अपनी जीरो अल्ट्रा फोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने खुलासा किया है कि वह 20 दिसंबर को जीरो अल्ट्रा लॉन्च करेगी. फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर फोन का एक बैनर लगाया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि अगला इनफिनिक्स स्मार्टफोन 5जी फोन होगा.

इसे भी पढ़ें: BSNL 5G Service: इंतजार की घड़ियां बस ख़त्म होने वाली है! जल्द ही लांच होगी बीएसएनएल की नई सर्विस, जानें क्या है अपडेट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story