भाभी अब नहीं धुलेंगी ठंडे पानी से बर्तन! लो आ गई झट से पानी गरम करने वाली बाल्टी, जानें कीमत

 
भाभी अब नहीं धुलेंगी ठंडे पानी से बर्तन! लो आ गई झट से पानी गरम करने वाली बाल्टी, जानें कीमत

Instant Bucket Water Heater: सर्दी के मौसम में काम करने की कम और आराम करने की ज्यादा इच्छा होती है. वहीं अगर कोई कह दें कि किचन में ठंडे पानी से बर्तन धोने हैं तो आधी हिम्मत पहले ही टूट जाती है लेकिन अब चिंता न करें क्योंकि कम कीमत वाली एक ऐसी बाल्टी ऑनलाइन जबरदस्त बिक रही है, जिसमें झट से पानी गरम हो जाता है वो भी 20 लीटर पानी इतने में आपके घर की भाभी या मम्मी आराम से अपने काम निपटा सकती है तो चलिए जानते हैं कि इस बाल्टी की कीमत...

दरअसल, हम आपसे जिस बाल्टी की बात कर रहे हैं उसका नाम Bucket Water Heater है जिसमें 20 लीटर पानी आराम से हो जाता है. मानकर चलिए कि अगर आप इस पूरी बाल्टी के पानी को गरम करने रखते हैं तो इसमें आप बर्तन धोने के साथ ही नहा भी सकते हैं. इस बाल्टी को बर्तन धोने के लिए ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसमें टैप भी है, जिससे आप गर्म पानी भी निकाल सकते हैं. 

WhatsApp Group Join Now

Flipkart पर भारी छूट के साथ मिल रही ये बाल्टी

Instant Bucket Water Heater को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसे आप फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं. साथ ही आप इस बाल्टी को अपनी लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं. मगर ऑनलाइन लेने पर आपका फायदा हो सकता है क्योंकि इसकी कीमत 2,499 रुपये है, मगर 36% डिस्काउंट पर ये आपको 1,599 रुपये में मिल जाएगी.

अपने लिए ऐसे गरम करें पानी

गौर करें कि बाल्टी के नीचे एक इमर्शन रॉड लगी होगी, जो कि बाल्टी में पड़े पानी को गर्म करेगी. पहले आप बाल्टी में पानी भरें फिर बाल्टी में फिट तार को सॉकेट में जोड़े. बस फिर ऑन होते ही पानी गरम होने लगेगा. बस फिर 3 से 5 मिनट के अंदर पानी गर्म हो जाएगा. ध्यान रखें कि पानी गरम होते समय बाल्टी के अंदर हाथ न डालें, इससे आपको करंट भी लग सकता है. 

ये भी पढ़ें: बार-बार मोबाइल चार्ज करने का लफड़ा खत्म! खरीदिए ये 5 स्मार्टफोन इनकी Battery में है बहुत दम

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story