iPhone 14: बिना नेटवर्क के अब इमरजेंसी में झट से होगी काल और फट से जाएगा मैसेज, ये फीचर अपने फोन में ऐसे करें एक्टिवेट

 
iPhone 14: बिना नेटवर्क के अब इमरजेंसी में झट से होगी काल और फट से जाएगा मैसेज, ये फीचर  अपने फोन में ऐसे करें एक्टिवेट

iPhone 14: एप्पल ने अपनी 14 सीरीज वाले फोन के लिए अब एक नया फीचर निकाल दिया है जो कि धमाल मचा रहा है, क्योंकि इसमें वह अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है. आईफोन 14 यूज कर रहे यूजर्स अगर कभी भी बिना नेटवर्क वाले जोन में फंस जाते हैं तो अब वह इमरजेंसी सेवा यानि SOS का प्रयोग कर के झट से काल और फट से मैसेज कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप अपने आईफोन 14 में इसे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं...

दरअसल, कंपनी ने iPhone 14 में इमरजेंसी एसओएस फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से आप सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी में मैसेज भेज सकेंगे. साथ ही कंपनी के मुताबिक आसमान साफ होने की स्थिति में नए iPhone 14 के जरिए केवल 15 सेकेंड्स में मैसेज भेजा जा सकता है. ये फीचर एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी कॉल कर सक सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

iPhone 14 से इस फीचर्स को ऐसे करें कनेक्ट

iPhone 14 को अपने फोन से इस फीचर को कनेक्ट करने के लिए आपको इंटरफेस पर गाइडलाइन पढ़नी होगी. इस प्रोसेस को फॉलो करके यूजर्स आसानी से इमरजेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स से कनेक्ट कर सक सकते हैं. इसके साथ ही एप्पल यूजर्स फाइंड माई (Find My) एप के इस्तेमाल से अपनी लोकेशन को बिना मैसेज भेज सकते हैं. हालांकि कंपनी ने यूजर्स के लिए शुरू के दो सालों तक इस एप को फ्री कर रखा है.

iPhone 14 Features

बता दें कि आईफोन 14 की डिस्प्ले- 6.1 इंच दी गई है, तो वहीं iPhone 14 Plus की डिस्प्ले 6.7 इंच दी गई है. वहीं नए आईफोन 14 के फ्रंट और बैक में 12 मैगपिक्सल का कैमरा मिल रहा है. कंपनी ने दावा किया है कि सभी मॉडल्स में अच्छी बैटरी लाइफ है और इस फोन में लो लाइट इमेज क्वालिटी में 49 फीसदी का इंप्रूवमेंट हुआ है.

ये भी पढ़ें: ‘बल्ब’ वाले हीटर की तेजी से बढ़ रही डिमांड! ग्राहक खरीदने के लिए हाथ धोकर पड़े हैं पीछे, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story