iPhone in Corona: कोरोना काल में ऐपल का हाल हुआ था बेहाल! जानें किस कठिन दौर से गुजरी थी कंपनी

 
iPhone in Corona: कोरोना काल में ऐपल का हाल हुआ था बेहाल! जानें किस कठिन दौर से गुजरी थी कंपनी

iPhone in Corona: चीन में कोरोना का कहर हर तरफ देखने को मिला. दुनिया में अलग-अलग जगहों पर कोरोना ने अपना प्रभाव दिखाया लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी Apple कंपनी को हुई. चीन में कोरोना का कहर ऐपल कंपनी पर ज्यादा पड़ा है.

चीन में कोरोना के समय ऐपल के आईफोन की सेल को झटका लगा था. ऐपल के हालिया लॉन्च हुए iPhone 14 मॉडल्स के शिपमेंट्स में काफी कमी आई. इससे कंपनी के ईयर-एंड सेल्स प्लान को बड़ा झटका लगा. चलिए बताते हैं कंपनी को क्या परेशानी हुई?

आईफोन की बिक्री पर असर (iPhone in Corona)

चीन के जीरो-कोविड-19 पॉलिसी के कारण ऐपल कंपनी को भुगतना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने बताया है कि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अभी कम कैपेसिटी में काम कर रही है लेकिन कंपनी प्रोडक्शन की तरफ से काफी प्रभावित है. कंपनी के मुताबिक, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की डिमांड हर जगह ज्यादा रहती है लेकिन चीन में कोरोना के दौरान शिपमेंट में कमी आई जो अभी जारी है.

WhatsApp Group Join Now
iPhone in Corona: कोरोना काल में ऐपल का हाल हुआ था बेहाल! जानें किस कठिन दौर से गुजरी थी कंपनी

कोरोना के दौरान आईफोन की बिक्री भी काफी कम रही. पहले भी यह बताया गया था कि ऐपल का आईफोन प्रोडक्शन 30 प्रतिशत तक कम रहा है. इसके पीछे की वजह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में लगे कोविड प्रतिबंध रहे हैं. मिडिल चीन में कंपनी का मेन प्लांट Zhengzhou लगा हुआ है. कोरोना रोकने के कारण पाबंदियां लगी हुई थीं इसलिए यहां के कर्मचारी भागने लगे थे. जानकारी के अनुसार, इस कंपनी में लगभग 2,00,000 लोग कार्यरत हैं.

मार्केट रिसर्च फर्म Trend Force के मुताबिक, आईफोन शिपमेंट्स 80 मिलियन होती थीं जो दिसंबर में 2-3 मिलियन ही हो सकती है. इसके ही कारण कंपनी में परेशानियां होने लगी है जिसके बारे में एप्पल ने अपने हाल ही के बयान में बताया है. ऐपल शिपमेंट प्रभावित होने के कारण शेयर मार्केट में भी उथल-पुथल हुई.

इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Video का Plan हो गया काफी सस्ता, जानें क्या है मंथली-एनुअली प्लान

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story