iQoo 9 SE Smartphone: 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ फोन में मिल रहा बढ़िया ऑफर, जानें कितनी है छूट

iQoo 9 SE Smartphone: कंपनी ने इस स्मार्टफोन पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर दिया है. आईक्यू ने भारत में आईक्यू 9 SE की कीमत घटा दी है. कंपनी ने फोन की कीमत 3,000 रुपये कम की है. आईक्यू 9 SE स्मार्टफोन सस्ता हो गया है. कंपनी ने फोन की कीमत 3000 रुपये कम कर दी है. ये फोन दो कलर ऑप्शन में आता है. इसमें स्पेस फ्यूजन और सनसेट सिएरा कलर शामिल हैं. नई कीमत ई-कॉमर्स साइट Amazon पर पहले ही दिखाई दे चुकी है. यह स्मार्टफोन एक 5G डिवाइस है. इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.
आईक्यू ने पिछले साल फरवरी में 9 SE स्मार्टफोन को पेश किया था. बाजार में आते ही इस 5G फोन ने धूम मचा दी थी. अब बाजार में इसे टक्कर देने के लिए कई फोन आ गए हैं लेकिन इसके बाद भी इसके फीचर्स अभी भी ओपो और वीवो को टक्कर दे रहे हैं. यह 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन 12 जीबी रैम तक पैक करता है. इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है.
iQoo 9 SE Smartphone में कितनी है छूट
आईक्यू 9 SE दो रैम मॉडल में उपलब्ध है. इनमें 8GB+128GB और 12GB+256GB शामिल हैं. कंपनी ने फिलहाल 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत ही कम की है. कंपनी ने फोन के 8 जीबी रैम मॉडल को 33,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. कंपनी ने अब इसकी कीमत 3,000 रुपये कम कर दी है. प्राइस कट के बाद वेरिएंट को 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
स्टाइलिश फोन का कैसा है कैमरा
स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. फोन के डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिसमें 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. इसमें फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 13MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मोनोक्रोम लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा है. सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Haier 320 L Refrigerator: डबल डोर रेंज में मिल रहा हायर का धांसू रेफ्रिजरेटर, जानें कीमत