Itel ने A23 प्रो लॉन्च कर पेश किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफ़ोन, जानें फीचर्स

 
Itel ने A23 प्रो लॉन्च कर पेश किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफ़ोन, जानें फीचर्स

भारत में बजट फ़ोन के शौकीनों के लिए आईटेल ने बेहद कम कीमत में एंट्री लेवल का 4जी फ़ोन लॉन्च किया है. बतादें, 7,000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल उपकरणों की श्रेणी में, भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड आईटेल भारतीय आवाम को डिजिटल आत्मनिर्भरता प्रदान करने की अपनी मुहिम को लगातार जारी रखे हुए है. इस राह पर आगे बढ़ते हुए, कंपनी ने अब आईटेल A23 Pro स्मार्टफोन लांच किया है.

Itel A23 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

यूँ तो Itel A23 Pro की भारत में कीमत 4,999 रुपये है लेकिन Reliance Jio एक्सक्लूसिव ऑफर के साथ फोन को 1 जून से रिलायंस डिजिटल वेबसाइट, MyJio Stores और Reliance Digital Stores से Jio नेटवर्क के साथ 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. बतादें फोन को लेक ब्लू और सेफायर ब्लू रंग के विकल्पों में उपलब्ध लॉन्च किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/itel_india/status/1397876502809616387?s=20

उत्तम फीचर्स से लैस आईटेल A23 Pro का चमकदार डिस्प्ले 12.7 CM (5.0”) का है, स्क्रीन रिज़ोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है और यह ऐंड्रॉइड 10.0 (गो ऐडिशन) पर चलता है. यह उपकरण क्वाड-कोर, 1.4 GHz प्रोसैसर, 1 GB RAM और 8 GB ROM से युक्त है जिसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. A23 Pro में 2400 mAh की बैटरी लगी है.

इस फोन में 2 MP रियर कैमरा+ VGA सैल्फी कैमरा, सॉफ्ट फ्लैश के साथ आता है. A23 Pro 2 सिम स्लॉट के साथ आता है जिसमें एक स्लॉट डाटा सिम के लिए है जो सिर्फ जियो की ही हो सकती है, दूसरे स्लॉट में अन्य किसी ऑपरेटर की सिम हो सकती है जो नॉन-डाटा गतिविधियों के लिए होगी.

ये भी पढ़ें: Realme Narzo 30 कम कीमत में 5G विकल्प स्मार्टफोन के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Tags

Share this story