Realme Narzo 30 कम कीमत में 5G विकल्प स्मार्टफोन के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

 
Realme Narzo 30 कम कीमत में 5G विकल्प स्मार्टफोन के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

रियलमी ने अपनी पॉप्युलर नार्जो 30 सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme Narzo 30 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया है. यह फोन रियलमी 8 5G का रीब्रैंडेड वर्जन लग रहा है. कंपनी ने यूरोप में नार्जो 30 5G की कीमत 189 यूरो (करीब 16,800 रुपये) रखी है. फोन सेल के लिए अलीएक्सप्रेस पर लिस्ट भी हो चुका है.

Realme Narzo 30 5G Specifications

Realme Narzo 30 5G को रेसिंग ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. वहीं Realme Narzo 30 5G की खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो कि 90 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 1080x2400 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ है. रियलमी ने इस फोन को 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ ही MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है.

WhatsApp Group Join Now

Android 11 के Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. फोटोग्राफी के लिए रियलमी नार्ज़ो 30 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

भारत में जल्द होगा लॉन्च

रियलमी के इंडिया प्रमुख माधव सेठ ने बीते दिनों बताया था कि Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. रियलमी का यह फोन भारत में लॉन्च होता है तो 5जी सेगमेंट में एक और सस्ते फोन का लोगों के पास विकल्प होगा.

ये भी पढ़ें: Aarogya Setu से जानें अपने आसपास के लोगों का वैक्सीनेशन स्टेटस, जुड़ा नया फीचर

Tags

Share this story