Jio 5G Phone: जियो जल्द ही लॉन्च करेगी अपना 5G फोन, जानें कितनी होगी कीमत

Jio 5G Phone: Reliance Jio जल्द ही अपने दो 5G फोन्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. दरअसल रिलायंस जियो इस महीने की 28 तारीख को एजीएम इवेंट का आयोजन होने वाला है. इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने दो 5 जी फोन्स को बाजार में पेश कर सकती है. इन दो फोन्स पर काफी समय से काम चल रहा है. इन फोन्स का मॉडल नंबर JBV161W1 और JBV162W1 है. इसके साथ ही इन फोन्स को इस महीने के अंत तक पेश किया जाएगा. हालांकि इनकी सेल अभी नहीं शुरू की जाएगी.
Jio 5G Phone Specifications
आपको बता दें कि जियो के आगामी स्मार्टफोन में एचडी+ रेजॉलूशन वाला 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके साथ ही ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 32GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा.
Jio 5G Phone Price
फिलहाल रिलायंस जियो ने अपनी इन फोन्स की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 10 हजार रुपए के अंदर ही बाजार में लॉन्च कर सकती है. हालही में कंपनी ने अपना जियो भारत फोन को लॉन्च किया है जो काफी किफायती है. ऐसे में एक्सपर्ट्स भी कयास लगा रहे हैं कि ये देश का सबसे सस्ता 5जी फोन हो सकता है. अब अगर आप भी कोई नया 5जी फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जियो का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Moto G14 बेहद धांसू है मोटोरोला का ये शानदार स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत