Jio धमाका: फ्री में पाएं जियो का फोन, 1 साल तक की वैलिडिटी और डाटा का भी उठाएं आनंद

 
Jio धमाका: फ्री में पाएं जियो का फोन, 1 साल तक की वैलिडिटी और डाटा का भी उठाएं आनंद

Jio Phone: भारत में यूजर्स का एक बड़ा तबका ऐसा है जो अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल करता है. ये तबका या तो स्मार्टफोन चलाना नहीं जानता या उसका बजट नहीं होता कि वो एक स्मार्टफोन खरीद सके.इसलिए उन्हें सस्ते और टिकाऊ फीचर फोन ही पसंद आते हैं. उन्हीं लोगों के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने Jio Phone लॉन्च किया था. ये एक 4G फीचर फोन है जिसमें आप ब्राउजिंग भी कर सकते हैं. लेकिन अब रिलायंस जिओ इस फोन को यूजर्स को एकदम फ्री में दे रही है.

फ्री में कैसे मिलेगा फोन

JioPhone के लिए वैसे तो प्लान्स एकदम अलग हैं लेकिन, कंपनी कुछ ऐसे प्लान्स भी उपलब्ध कराती है जिनके साथ फ्री JioPhone दिया जा रहा है। जी हां सही पढ़ा आपने ,एकदम फ्री jio फोन, रिलायंस जिओ मात्र 1499 में एक ऐसा शानदार प्लान यूजर्स के लिए लेकर आई है.जिसमें आपको 1 साल की वैधता दी जा रही है. और उसके साथ आपको आपको JioPhone एकदम फ्री दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Jio धमाका: फ्री में पाएं जियो का फोन, 1 साल तक की वैलिडिटी और डाटा का भी उठाएं आनंद
Image credit: jio.com

1,499 रुपये के प्लान के फायदे

यह प्लान Jio Phone यूजर्स के लिए ही है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. इसमें यूजर्स को सभी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग दी जाएगी. इस प्लान में कुल मिलाकर 24GB डाटा दिया जा रहा है. और इस डाटा प्लान की वैधता 2 साल की है. आपको इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. इस प्लान के साथ आपको JioPhone भी मुफ्त दिया जा रहा है.

JioPhone के फीचर्स

Jio phone में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिजाइन बेहद ही कॉम्पैक्ट है. फोन में हेडफोन जैक मौजूद है. साथ ही SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. इसमें अल्फान्यूमैरिक कीपैड भी मौजूद है. इसके अलावा टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट आदि शामिल हैं.

अगर बैटरी की बात करें तो फोन में 1500mAh बैटरी दी गई है. यह बैटरी 9 घंटे तक का टॉकटाइम देती है. आपको 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है. 0.3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी सहित 18 भाषाओं का सपॉर्ट मिलता है.

ये भी पढें : Maxima Smart Watch: धांसू फीचर्स से लैस 2000 से भी कम में मिल रही है ये स्मार्टवॉच, जल्दी खरीदें

Tags

Share this story