Jio ने बेहद सस्ता और शानदार लैपटॉप किया लॉन्च, दमदार फीचर्स है लैस, देखें डिटेल
टेलीकॉम सेक्टर में धमाका करने के बाद जियो ने अब शानदार JioBook Laptop को लॉन्च कर दिया है. जी हां सही सुना आपने jio ने बिना किसी आधिकारिक ऐलान के खामोशी से जियो बुक को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है.हालांकि, Reliance Jio के इस लैपटॉप को लेकर करीब एक साल से ज्यादा से खबरें सामने आ रही हैं जिसके कारण लोगों को इसका बहुत इंतजार था. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
जियोबुक लैपटॉप दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस (IMC 2022) में प्रदर्शित किया गया है. उम्मीद है कि जियो का यह किफायती लैपटॉप जल्द ही आम ग्राहकों भी खरीद सकेंगे.
Specifications
जियोबुक लैपटॉप में 11.6 इंच TN डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन एचडी रेजॉलूशन (1366×768 पिक्सल) ऑफर करती है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है और यह ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610GPU के साथ आता है. लैपटॉप में में 2 जीबी रैम है.स्टोरेज के लिए 32 जीबी का विकल्प मिलता है. इसमें ड्यूल माइक्रोफोन के साथ ड्यूल स्पीकर सेटअप मिलता है.
लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट और HDMI पोर्ट दिए गए हैं. इस लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो लिस्टिंग में JioOS का जिक्र किया गया है. जियोबुक को कंपनी ने 20 हजार रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया है. इसमें दिया गया इनबिल्ट 4G LTE सपोर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें : आपके Smartphone में गलती से भी मौजूद हैं ये चीजें, तो तुरंत मार दें डिलीट, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान