Jio OTT Plans: अब पूरे साल फ्री में चलाएं Netfilx और Prime वीडियो, जानें प्लान
Jio OTT Plans: घर में स्मार्टटीवी है लेकिन OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है. जियो अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए बेहतरीन प्लान लेकर आया है. ये प्लान कम पैसे में बढ़िया इंटरनेट और ज्यादा डेटा देते हैं. जियो पहले से लोगों के दिलों में राज कर रहा है. नेटफ्लिक्स और अमेजन वीडियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन काफी महंगा होगा गया है. जहां Netflix का मंथली रिचार्ज 199 रुपये से लेकर 800 रुपये तक है. वही Prime video का सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान 1500 रुपये में आता है. जियो के इस पोस्टपेड प्लान से अब आप पूरे साल फ्री में प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स चला पाएंगे.
बाजार में कॉम्पेटिशन के दौर में हर तरफ सस्ते प्लान लॉन्च किए जा रहे हैं जो भले ही कम रेट में हैं लेकिन वो प्रीमियम क्लास सर्विस नहीं देते हैं. जियो की तरफ से 399 रुपये, 599 रुपये और 799 रुपये में फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है.
Jio OTT Plans में क्या है फायदा
सबसे पहले जियो का पोस्ट पेड प्लान 399 रुपए का आता है. इसमें 75जीबी डेटा है. साथ ही 200GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है, तो फिर आपसे 10 रुपये प्रति जीबी डेटा चार्ज लिया जाएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में एक माह के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री है. साथ ही एक साल के लिए Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन है.
दूसरा पोस्टपेड प्लान 599 रुपए का है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिल रही है. इस प्लान में भी एक साल के लिए Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसमें कुल 100 GB डेटा मिलता है. साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है.
जियो में 799 प्लान में है ज्यादा फायदा
इसमें दो फैमिली मेंबर को जोड़ा जाएगा. इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है. इसमें 150GB डेटा मिलता है. साथ ही 200GB डेटा ऑफर किया जाता है. साथ ही एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Light Bulb With Battery: फ्री लाइट चाहिए तो घर में लगा लीजिये ये इन्वर्टर बल्ब, जानिए खूबी