Jio Recharge Plan: अब महंगे रिचार्ज को कहें बाय-बाय! वनटाइम प्लान पर मिलेगा 336 दिनों का बेनिफिट, जानें डिटेल्स

 
Jio Recharge Plan: अब महंगे रिचार्ज को कहें बाय-बाय! वनटाइम प्लान पर मिलेगा 336 दिनों का बेनिफिट, जानें डिटेल्स

Jio Recharge Plan: महंगे रिचार्ज से आजकल हर कोई परेशान है. हर महीने या तीन महीने में रिचार्ज कराने वाले प्लान बहुत झंझट वाले हैं. जियो अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आया है. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की होगी. जियो के कस्टमर सबसे ज्यादा हो गए हैं और हर गांव और शहर में जियो के कस्टमर मौजूद हैं. ऐसे में जियो के इस सालाना रिचार्ज से लोगों को काफी राहत मिलेगी. जिन्हें सिर्फ अनलिमिटेड कालिंग चाहिए उनके लिए ये प्लान सबसे बेस्ट होगा.

इस प्लान में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान में जियो के JioCinema, JioCloud, JioSecurity, JioTV जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. ये एक ऐसा प्लान है जिसमें एक बार चार्ज करके पूरे साल तक टेंशन खत्म हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Jio Recharge Plan कितने का है?

जियो का 899 रुपये वाला प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है. इसकी वैधता 336 दिनों की होती है. ये प्लान 12 साइकल्स के तौर पर 28 दिनों में आता है. कुल मिलाकर 24 जीबी डाटा दिया जा रहा है. जियो का 899 रुपये वाला प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Jio Recharge Plan: अब महंगे रिचार्ज को कहें बाय-बाय! वनटाइम प्लान पर मिलेगा 336 दिनों का बेनिफिट, जानें डिटेल्स
jio

इसमें हर 28 दिनों के बाद 50 SMS की सुविधा मिलती है. हर 28 दिन के लिए 2 जीबी डाटा उपलब्ध है. हाई-स्पीड डाटा खत्म होने के बाद 64 Kbps स्पीड दी जाएगी. अगर आपके पास जियो का फोन तो आप जियो के नंबर को 899 रुपये में रिचार्ज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Smartphone: अब पानी में भीगने की नो टेंशन! आ रहा है वॉटरप्रूफ मोबाइल, जानें क्या है इसकी खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story