comscore
Thursday, March 30, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकJio Welcome Offer: फ्री 5G डेटा के साथ आ गया नया फैमिली प्लान, जानें डिटेल्स

Jio Welcome Offer: फ्री 5G डेटा के साथ आ गया नया फैमिली प्लान, जानें डिटेल्स

Published Date:

Jio Welcome Offer: अक्सर लोग अलग-अलग सिम और प्लान लेते हैं जो काफी महंगा पड़ता है. एक ही घर में लोग महंगे प्लान लेकर काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में अगर कोई एक प्लान में सारे बेनिफिट्स मिल जाएं तो बहुत अच्छा हो जाए. काफी समय से लोग फैमिली प्लान की डिमांड कर रहे थे जिसमें फ्री 5G सर्विस मिले. जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए 4 कनेक्शन वाला पोस्टपेड प्लान पेश किया है. ये किफायती है और ज्यादा बेनिफिट्स भी देता है. जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है जिसे आपका पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है.

ग्राहक अपनी पसंद का नंबर भी चुन सकते हैं. इसमें ग्राहकों को सिंगल बिलिंग, डेटा शेयरिंग और नेटफ्लिक्स, अमेजन, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम कंटेंट ऐप्स भी दिए जा रहे हैं. जियो प्लस प्लान में पहले कनेक्शन के लिए ग्राहक को 399 रुपए चुकाने होंगे, प्लान में 3 अतिरिक्त कनेक्शन जोड़े जा सकेंगे.

jio
jio

Jio Welcome Offer के क्या हैं बेनिफिट्स

जियो ने एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ अपना नया फैमिली प्लान जियो प्लस लॉन्च कर दिया है. किसी भी कनेक्शन को जोड़ने के लिए ग्राहकों को 99 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे जो कि एक सस्ता अमाउंट है. जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रुपए (399+99+99+99) प्रतिमाह का भुगतान करना पड़ेगा. इसमें दिया जाने वाला 75GB डेटा 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में ग्राहकों को एक सिम पर हर महीने करीब 174 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

जियो True 5G वेलकम ऑफर के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है जिसे आपका पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है. ग्राहक अपनी पसंद का नंबर भी चुन सकते हैं. इसमें ग्राहकों को सिंगल बिलिंग, डेटा शेयरिंग और Netflix, Amazon, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम कंटेंट ऐप्स भी दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: WiFi LED Bulb: अब एलेक्सा से बदलेगा आपके बल्ब का कलर, मिल रही 53% की छूट, जानें खूबी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: Rohit Sharma ने आधी पिच पर आकर ठोका तूफानी शॉट, देखे ये फायरिंग वीडियो

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की...

Karnataka Assembly Election 2023 की हुई घोषणा, क्या BJP दोहराएगी 38 साल पुराना इतिहास?

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा...

Pakistan का ट्विटर अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक, 9 महीने में तीसरी बार किया गया बैन

पड़ोसी देश Pakistan की सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत...