WiFi LED Bulb: अब एलेक्सा से बदलेगा आपके बल्ब का कलर, मिल रही 53% की छूट, जानें खूबी

 
WiFi LED Bulb: अब एलेक्सा से बदलेगा आपके बल्ब का कलर, मिल रही 53% की छूट, जानें खूबी

WiFi LED Bulb: घर की शोभा बढ़ाने के लिए आजकल एलईडी लाइट्स लगाने का ट्रेंड ज़ोरोंशोरों पर है. कम बिजली खपत के साथ ये बल्ब काफी तेजी से डिमांड में है. इसमें आपको हर तरह के कलर मिल जाएंगे. खास बात ये है कि ये एलेक्सा इनबिल्ट फीचर के साथ काम करता है. इसे आप रिमोट कंट्रोल के जरिये भी कलर चेंज कर सकते हैं. Auslese कंपनी ने स्मार्ट वाईफाई बल्ब पेश किया है जिसमें आपको RGB कलर में रोशनी मिलेगी. ये एक अलग लेवल की लाइट्स हैं जो घर को जगमगा देती हैं. ये 5 वॉट में आती है इसलिए इसमें बिजली बिल भी ज्यादा नहीं आता है.

आप इस एलईडी लाइट को एलेक्सा गूगल होम के जरिये भी एडजस्ट कर सकते हैं. आप इसे आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीद सकते हैं. बाजार में महंगी लाइट्स काफी बिजली खपत वाली होती हैं जो हर किसी के बजट में फिट नहीं होती है. इसमें आपको काफी अच्छा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
WiFi LED Bulb: अब एलेक्सा से बदलेगा आपके बल्ब का कलर, मिल रही 53% की छूट, जानें खूबी

WiFi LED Bulb की क्या है कीमत

आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 2,499 रुपए है जिसमें आपको 53% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,186 रुपए हो जाती है. अगर आपको ये कीमत ज्यादा लग रही है तो आप 406 रुपए की आसान किश्तों में भी इसे खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें आपको अलग से बैंक ऑफर्स और कैशबैक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे.

ये एलईडी बल्ब कोई आम बल्ब की तरह नहीं है. जैसी इसकी कीमत है वैसी इसकी क्वालिटी भी है. इसे लगाने के बाद आपको अलग से कोई बल्ब नहीं लगाना पड़ेगा. इसकी रोशनी इतनी तेज है कि पूरे कमरे में रोशनी ही रोशनी दिखाई देगी. इसका स्पेशल फीएचर इसकी कलर चेंजिंग फीचर है जो इस बल्ब को खास बनाता है. आप इसे वॉइस कमांड से भी कंट्रोल कर सकते हैं. गूगल प्ले में आपको स्मार्ट लाइफ नाम से ऐप मिल जाएगी जिसकी मदद से आप इसकी कलर लाइट को अपने मन मुताबिक लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Mini Power Bank: अब ट्रैवलिंग में फोन डिस्चार्ज की समस्या को कहें Bye-Bye! आ गई मिनी ट्रैवेल किट, जानिए कीमत

Tags

Share this story