Jio Welcome Offer: फ्री 5G डेटा के साथ आ गया नया फैमिली प्लान, जानें डिटेल्स

 
Jio Welcome Offer: फ्री 5G डेटा के साथ आ गया नया फैमिली प्लान, जानें डिटेल्स

Jio Welcome Offer: अक्सर लोग अलग-अलग सिम और प्लान लेते हैं जो काफी महंगा पड़ता है. एक ही घर में लोग महंगे प्लान लेकर काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में अगर कोई एक प्लान में सारे बेनिफिट्स मिल जाएं तो बहुत अच्छा हो जाए. काफी समय से लोग फैमिली प्लान की डिमांड कर रहे थे जिसमें फ्री 5G सर्विस मिले. जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए 4 कनेक्शन वाला पोस्टपेड प्लान पेश किया है. ये किफायती है और ज्यादा बेनिफिट्स भी देता है. जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है जिसे आपका पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है.

ग्राहक अपनी पसंद का नंबर भी चुन सकते हैं. इसमें ग्राहकों को सिंगल बिलिंग, डेटा शेयरिंग और नेटफ्लिक्स, अमेजन, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम कंटेंट ऐप्स भी दिए जा रहे हैं. जियो प्लस प्लान में पहले कनेक्शन के लिए ग्राहक को 399 रुपए चुकाने होंगे, प्लान में 3 अतिरिक्त कनेक्शन जोड़े जा सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Jio Welcome Offer: फ्री 5G डेटा के साथ आ गया नया फैमिली प्लान, जानें डिटेल्स
jio

Jio Welcome Offer के क्या हैं बेनिफिट्स

जियो ने एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ अपना नया फैमिली प्लान जियो प्लस लॉन्च कर दिया है. किसी भी कनेक्शन को जोड़ने के लिए ग्राहकों को 99 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे जो कि एक सस्ता अमाउंट है. जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रुपए (399+99+99+99) प्रतिमाह का भुगतान करना पड़ेगा. इसमें दिया जाने वाला 75GB डेटा 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में ग्राहकों को एक सिम पर हर महीने करीब 174 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

जियो True 5G वेलकम ऑफर के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है जिसे आपका पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है. ग्राहक अपनी पसंद का नंबर भी चुन सकते हैं. इसमें ग्राहकों को सिंगल बिलिंग, डेटा शेयरिंग और Netflix, Amazon, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम कंटेंट ऐप्स भी दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: WiFi LED Bulb: अब एलेक्सा से बदलेगा आपके बल्ब का कलर, मिल रही 53% की छूट, जानें खूबी

Tags

Share this story