JioDive VR: Live IPL का मजा लेना है तो घर ले आएं जियो का वर्चुअल रियलिटी हेडसेट, जानिए खूबी

 
JioDive VR: Live IPL का मजा लेना है तो घर ले आएं जियो का वर्चुअल रियलिटी हेडसेट, जानिए खूबी

JioDive VR: वर्चुअल दुनिया में कदम रखने के लिए जियो ने जियो डाइव वीआर लॉन्च किया है. इसके साथ बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल देखने के अलावा, यूजर्स वर्चुअल रियलिटी कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. जियो के नए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट JioDive को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. हालांकि, फोन का साइज 4.7 से 6.7 इंच के बीच होना चाहिए. जियो डाइव VR हेडसेट यूजर्स को 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन पर 360 डिग्री व्यू के साथ आईपीएल मैच देखने की सुविधा देता है. साथ ही बड़ी स्क्रीन पर गेम खेलने के लिए JioDive का उपयोग भी कर सकते हैं.

हेडसेट के फ्रंट कवर को खोलने के बाद यूजर्स अपने फोन को सपोर्ट क्लिप और लेंस के बीच रख सकते हैं और इसे ठीक से एडजस्ट कर सकते हैं. अब डिवाइस एक्सपीरियंस के लिए तैयार है. ये डिवाइस फोन की स्क्रीन के सामने दो लेंस लगाकर काम करता है, जो यूजर्स को 3D व्यू देता है. इसमें 100 इंच व्यूइंग साइज मिलता है. JioImmerse एप का उपयोग करने के लिए यूजर्स को Jio 4G, 5G, या JioFiber नेटवर्क पर होना जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now

JioDive VR की क्या है कीमत

जियो के लेटेस्ट वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया है. वीआर हेडसेट की कीमत 1,299 रुपये है और इसे जियो की ऑफिशियल वेबसाइट और JioMark से खरीदा जा सकेगा. कंपनी पेटीएम वॉलेट से इसकी खरीद पर 500 रुपये का कैशबैक भी दे रही है. जियो के नए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट जियो डाइव को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

यूजर्स को घर बैठे ही स्टेडियम जैसा एक्सपीरियंस घर में मिलेगा. JioDive का उपयोग करने के लिए यूजर्स को हेडसेट के बॉक्स पर QR कोड स्कैन करना होगा और JioImmerse एप इंस्टॉल करना होगा. फिर उन्हें एक जियो नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा और एप में लॉगिन करना होगा. अब JioDive को सिलेक्ट करना होगा और "JioDive पर देखें" ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. डिवाइस में सेंटर और साइड व्हील के साथ एडजस्टेबल लेंस भी हैं.

इसे भी पढ़ें: Lampostick Neck Fan: उफ्फ ये गर्मी को कहें Bye-Bye! आ गया धूप में ठंडी हवा देने वाला नेक फैन, जानिए खासियत

Tags

Share this story