Lampostick Neck Fan: उफ्फ ये गर्मी को कहें Bye-Bye! आ गया धूप में ठंडी हवा देने वाला नेक फैन, जानिए खासियत

 
Lampostick Neck Fan: उफ्फ ये गर्मी को कहें Bye-Bye! आ गया धूप में ठंडी हवा देने वाला नेक फैन, जानिए खासियत

Lampostick Neck Fan: चिलचिलाती गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है. पसीने से भीगी शर्ट काफी दिक्क्त देती है. ऐसे में अगर आप कहीं ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो ये डिवाइस बड़े काम की है. इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं. ये नेक फैन आपको गर्मी से राहत देगा. इसे सिर्फ आपको अपने गले में पहनना है फिर इसकी ठंडी हवा आपको मनाली की सैर कराएगी. आने वाले दिनों के धीरे-धीरे और तपती गर्मी बढ़ती ही चली जाएगी. घर के अंदर तो एसी की हवा मिल रही है लेकिन बाहर जाते ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. बाहर इतनी भीषण गर्मी होती है कि लोग पसीने से तर हो जाते है.

यह है एक पोर्टेबल फैन है जो प्लास्टिक मटेरियल में आता है. इसमें आपको कई सारे मल्टीकलर मिल जाएंगे. लेकिन इसमें 48 एयर आउटलेट्स मिलते हैं, जहां से ठंडी कूल हवा निकलती है. आप इसे गर्दन में पहन सकते है इसके लिए आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. यह हवा को 360 डिग्री पर देने का काम करता है. यह पहनने में भी काफी हल्का और आरामदायक है.

WhatsApp Group Join Now

Lampostick Neck Fan की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इसकी कीमत 999 रूपए है. इसकी असल कीमत 3,999 रूपए है लेकिन अमेजॉन पर आपको इसमें 75% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें आपको 3 लेवल की स्पीड मिलती है. जिससे आप अपने हिसाब से हवा को सेट कर सकते हैं. वहीं ये ऑन करने पर भी ज्यादा आवाज भी नहीं करता है. इस पोर्टेबल नेक फैन में एक पॉलीमर लीथियम बैटरी लगी हुई मिलती है. जिसको आप ग्राहक यूएसबी से चार्ज कर सकते है.

आप इसे पहन कर इसका आराम से इस्तेमाल कर सकते है. इससे आपको कोई नुकसान या करेंट नहीं लगेगा. यह हवा को 360 डिग्री पर देने का काम करता है. यह पहनने में भी काफी हल्का और आरामदायक है. यह है एक पोर्टेबल फैन है जो प्लास्टिक मटेरियल में आता है. इसमें आपको कई सारे मल्टीकलर मिल जाएंगे. लेकिन इसमें 48 एयर आउटलेट्स मिलते हैं, जहां से ठंडी कूल हवा निकलती है.

इसे भी पढ़ें: 18W LED Bulb: लाइट जाने की टेंशन ख़त्म! अब फुल चार्ज होने पर ये बल्ब देता है 6 घंटे का पॉवर बैकअप, जानें कीमत

Tags

Share this story