Jugaad Cooler: AC की छुट्टी कर देगा ये सस्ता ड्रम कूलर! बहुत सस्ते में घर पर बना सकते हैं, जानें तरीका

 
Jugaad Cooler: AC की छुट्टी कर देगा ये सस्ता ड्रम कूलर! बहुत सस्ते में घर पर बना सकते हैं, जानें तरीका

Jugaad Cooler: बाजार में बहुत महंगे कूलर बेचे जा रहे हैं जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है. आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ू कूलर के बारे में बताएंगे जिसे आप खुद घर पर बना सकते हैं. इस समय एक ब्रांडेड कूलर की कीमत करीब 8 से 10 हजार रुपए है. लेकिन इस जुगाड़ू कूलर की कीमत महज 4 हजार रुपए होगी. सबसे पहले आपको एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम लेना होगा. अगर आपके पास ड्रम नहीं है तो बाजार में ये आपको करीब 600 रुपए तक का मिल जाएगा. इस ड्रम को आप आगे से गोल आकार में काट लीजिए जहां कूलर का पंखा लगाना है.

पंखे की लंबाई और चौड़ाई जरूर नाप लें. उसी आकार में ड्रम में कट लगाएं. एक फर्राटेदार पंखा आपको बाजार में काफी सस्ते दाम में मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको वायरिंग के लिए लंबा तार और पानी वाले प्लास्टिक के पाइप लेने की जरूरत है.

https://youtu.be/_CH9AbY4yFg

Jugaad Cooler बनाने का क्या है तरीका

अब इन पाइप को आप गोल करके सेट कर दीजिए. अगर आपके पास पुरानी मोटर रखी है तो उससे काम हो जाएगा नहीं तो आप बाजार से भी इसे खरीद सकते हैं. इस मोटर के साथ आपको स्विच भी चाहिए होंगे जिसे आप इसको तार से जोड़ सकें. स्विच को आप ऐसे सेट करें कि एक से मोटर और दूसरे से पंखा कनेक्ट हो जाए.

WhatsApp Group Join Now

कूलर अगर ठंडक ना दे तो फिर क्या फायदा है. इसके लिए आप एक लोहे का जाल ले सकते हैं और उसमें घास भर दीजिये. पानी की टूटी ऐसे सेट करें कि पानी सीधा घास पर जाकर गिरे जिससे घास गीली हो जाए और कूलर से ठंडी हवा मिले. इस तरह आप घर में एक सस्ता और ठंडक देने वाला कूलर बना सकते हैं. इसमें जरूर थोड़ी कठिनाई होगी लेकिन ये आपकी मेहनत से बनाया हुआ कूलर होगा.

इसे भी पढें: Under 15K Smartwatch: स्पीड सेंसर और हार्ट रेट एक्यूरेट बताने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Tags

Share this story