दोस्त का Whatsapp Status आ गया पसंद तो ऐसे करे डाउनलोड, जानें ट्रिक

 
दोस्त का Whatsapp Status आ गया पसंद तो ऐसे करे डाउनलोड, जानें ट्रिक

Whatsapp Status इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp के शानदार फीचर्स में से एक है. इस फीचर के जरिए हम फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी और का व्हाट्सएप स्टेटस पसंद आ जाता है, हालांकि व्हाट्सएप पर स्टेटस डाउनलोड करने का ऑप्शन न होने के कारण हम स्टेटस डाउनलोड नहीं कर पाते हैं.

तो आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से किसी का भी Whatsapp Status डाउनलोड कर सकेंगे, तो चलिए जानते हैं पूरी ट्रिक…

ऐसे डाउनलोड करें दोस्तों का WhatsApp Status

स्टेप 1: सबसे पहले, आपको एक थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पर जाएं और Whatsapp Status Saver सर्च करें.

WhatsApp Group Join Now

स्टेप 2: उदाहरण के लिए हमने Status Saver- Download for Whatsapp नाम का ऐप डाउनलोड किया है.

स्टेप 3: ऐप खोलें और इसे अपने फोन के स्टोरेज की परमिशन दें. अब, जिस दोस्त का स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं, पहले उसे व्हाट्सएप पर सीन कर लें.

स्टेप 4: एक बार जब आप स्टेटस देख लेते हैं, तो आपको Status Saver ऐप को खोलना होगा। इस ऐप में अब वो सभी स्टेटस दिखाई देंगे जो आपने व्हाट्सएप पर देखे हैं.

स्टेप 5: अब, केवल उस वीडियो या फोटो पर टैप करें, जिसे आप सेव करना चाहते हैं. फिर नीचे दिए गए डाउनलोड आइकन को दबाएं. दाईं तरफ एक शेयर आइकन भी है, जिसे दबाने बिना सेव किए ही आप इसे शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Whatsapp ने भारत में नियुक्त किया ग्रीवांस ऑफिसर, अब शिकायते हो सकेंगी दर्ज

Tags

Share this story