Vivo Y01A के जबरदस्त फीचर्स जानकर आज ही इसे खरीद लेंगे, जानें क्या है इसकी कीमत
Vivo Y01A स्मार्टफोन आपको काफी पसंद आ सकता है जिसे खासतौर पर लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसे थाईलैंड में लॉन्च किया गया है और भारत में इसे लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है. खबर है कि ये वीवो वाई01 का वेरिएंट है जिसमें आपको धांसू फीचर्स और जबरदस्त ऑफर भी मिलेगा.Vivo Y01A स्मार्टफोन आपको आपके ही बजट में मिल सकता है. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.
कैसा है Vivo Y01A स्मार्टफोन?
वीवो Y01A मोबाइल में 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 8 एमपी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी जी जाएगी. इसके वीवो ने Vivo Y01A लॉन्त किया है जिसमें 720x1600 सिक्सर का एचडी प्लस रिवॉल्यूशन और 20: 9आस्पेक्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस डिवाइस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं उपलब्ध है हालांकि बायोमैट्रिक सर्टिफिकेशन से इसे आप फेस से अनलॉक या लॉक कर सकते हैं. यह मोबाइल में एंड्राइड 11 और फनटच ओएस 1.1 पर काम करेगा.
वीवो के इस डिवाइस में डुअल सिम मिलेगा, 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस मिलता है. इसमें ऑडियो जैक के अन्य फीचर्स भी आपको मिलते हैं. थाईलैंड में Vivo Y01a की कीमत THB 3,999 है यानी भारत में आप इसे 9000 रुपये में खरीदेंगे, जब ये भारत में लॉन्च होगा. जल्द ही भारत में विवो इसे लॉन्च कर सकता है.
इसे भी पढ़े : iQOO 11 5G: धासू एंट्री करने वाला है ये 5G स्मार्टफोन! गेमिंग में है दमदार, आप भी जान ले क्या है इसकी खासियत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट