comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकLava Blaze 5G: धड़ल्ले से बिक रहा इस फोन का 6GB रैम वाला वैरिएंट, जानिए कीमत

Lava Blaze 5G: धड़ल्ले से बिक रहा इस फोन का 6GB रैम वाला वैरिएंट, जानिए कीमत

Published Date:

Lava Blaze 5G: लावा ने अपने स्मार्टफोन के 6GB रैम वाले वैरियंट की बिक्री शुरू कर दी है. पिछले साल नवंबर में कंपनी ब्लेज 5जी को सबसे कम कीमत में लॉन्च किया था. कंपनी की ओर से लावा ब्लेज 5जी का नया 6जीबी वैरिएंट भारत में अब पेश होने के साथ ही बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो चुका है. इस फोन के दो कलर ऑप्शन्स- ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू है. फोन की स्क्रीम 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. इसमें 6GB+3GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम और 128GB ROM है. ये मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है.

लावा ब्लेज 5जी 6जी वैरिएंट में 6.5-इंच HD + IPS डिस्प्ले है. फोन में ईआईएस सपोर्ट के साथ 50 एमपी एआई और ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, मैक्रो, प्रो, यूएचडी, पैनोरमा, स्लो मोशन, फिल्टर्स, जीआईएफ और टाइमलैप्स आदि हैं. इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है.

Lava Blaze 5G
Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G की क्या है कीमत

लावा ब्लेज 5जी 6जीबी वैरिएंट को 11,999 रुपये में पेश किया गया है. नया ब्लेज 5G 6GB वैरिएंट बिक्री के लिए 11,499 रुपये में उपलब्ध है. लावा ब्लेज 5जी 6जी वैरिएंट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म- लावा ई-स्टोर और अमेजन के जरिए बेचा जा रहा है. अमेजन पर लावा ब्लेज 5जी 6जीबी बैंक ऑफर के साथ भी उपलब्ध है. इस फोन के दो कलर ऑप्शन्स- ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू है.

वेबसाइट पर दिए कुछ बैंक कार्ड से पेमेंट करके आप 10 फीसदी तक छूट पा सकते हैं. इसके अलावा अन्य ऑफर्स भी शामिल हैं. फोन में ट्रिपल रियर बैक कैमरा है. फोन में 2K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है. डिवाइस में सेल्फी के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर भी है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Lite: 50MP कैमरे के साथ बहुत जल्द आएगा शाओमी का नया फोन, जानिए खूबियां

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...