Xiaomi 13 Lite: 50MP कैमरे के साथ बहुत जल्द आएगा शाओमी का नया फोन, जानिए खूबियां

 
Xiaomi 13 Lite: 50MP कैमरे के साथ बहुत जल्द आएगा शाओमी का नया फोन, जानिए खूबियां

Xiaomi 13 Lite: शाओमी के सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन की डिमांड हमेशा से बनी रहती है. इस बार शाओमी 13 लाइट की डिमांड काफी ज्यादा है. लॉन्चिंग से पहले ही कीमत लीक हो गई. हाल ही में लीक हुए एक अनबॉक्सिंग वीडियो से यह पता चला था कि Xiaomi 13 Lite को Xiaomi CIVI 2 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जाएगा. इसमें 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन और Full HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में Xiaomi CIVI 2 के समान स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं. लीक हुई जानकारी 128GB वेरिएंट के लिए हुई है.

कंपनी जल्द ही MWC इवेंट में कई नए डिवाइसेज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इनमें शाओमी 13, शाओमी 13 Pro और शाओमी 13 Lite शामिल हैं. इस स्मार्टफोन के 256GB मॉडल का प्राइस 549 यूरो है. इसमें 12GB का RAM मिल सकता है.

Xiaomi 13 Lite: 50MP कैमरे के साथ बहुत जल्द आएगा शाओमी का नया फोन, जानिए खूबियां
Xiaomi 13 Lite

Xiaomi 13 Lite में क्या होंगे फीचर्स?

इसमें 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन और Full HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. इससे इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल में 8GB का RAM होने की संभावना है. डिस्प्ले में एक फ्रंट कैमरा के लिए एक कटआउट होगा. इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल का प्राइस 499 यूरो होगा.

WhatsApp Group Join Now

शाओमी 13 लाइट के फ्रंट कैमरा सिस्टम में डुअल 32MP सेंसर्स होने की संभावना है. इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 20MP का Sony IMX376K अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हो सकते हैं. इसमें 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन और Full HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. लीक हुई जानकारी 128GB वेरिएंट के लिए हुई है.

इसे भी पढ़ें: Under 30K Smartphone: 5G सपोर्ट के साथ कौन सा फोन रहेगा बेस्ट? जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story