LG ने अपने स्मार्टफोन प्रोडक्शन यूनिट को किया बंद, जल्द बंद हो सकता है कारोबार

 
LG ने अपने स्मार्टफोन प्रोडक्शन यूनिट को किया बंद, जल्द बंद हो सकता है कारोबार

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) जल्द ही अपने स्मार्टफोन का कारोबार को समेट सकती है. जानकारी के मुताबिक, कई सालों से कंपनी को घाटा हो रहा है, जिसके कारण कंपनी अपने स्मार्टफोन का कारोबार बंद कर सकती है.

एलजी अब अपने कर्मचारियों को स्मार्टफोन डिवीजन से अन्य यूनिट्स में ट्रांसफर कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, एलजी अपने मोबाइल फोन वेंचर को खरीदने के लिए इच्छुक पार्टियों की तलाश कर रहा है, जो कई वर्षों के नुकसान के बाद काफी बड़े लॉस में है. एलजी के प्रोडक्ट काफी नए तकनीक के साथ मार्केट में रहे, लेकिन सस्ती चाइनीज मोबाइल कंपनियों के प्राइस वार के सामने वे व्यावसायिक रूप से सफल नहीं हो सके.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया था, "एलजी जल्द ही अपने मोबाइल फोन के कारोबार को बेचने के बजाए बंद कर सकता है"

कारोबार को बेचने के बजाए बंद करेगी कंपनी

कंपनी कथित तौर पर वियतनाम के वेनग्रुप JSC और जर्मन ऑटोमोटिव दिग्गज फॉक्सवैगन एजी के साथ बातचीत कर रही थी, ताकि मोबाइल फोन डिवीजन की बिक्री को आगे बढ़ाया जा सके. लेकिन स्पष्ट रूप से एलजी मोबाइल्स की सेल अघोषित मुद्दों के कारण नहीं हुई. माना जाता है कि पिछले कुछ महीनों में, एलजी के उन स्मार्टफोन्स का डेवलपमेंट भी रुका हुआ है, जो पहले से ही कंपनी के प्लान का हिस्सा थे.

अब, निर्णय की स्पष्ट रूप से पुष्टि हो गई है. एलजी से एक औपचारिक घोषणा का बस इंतजार है. शायद आने वाले समय में एलजी मोबाइल्स महज़ अतीत के पन्ने में शामिल हो जाए.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क की भारत में बढ़ी मुश्किल, TRAI ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पर रोक लगाने को कहा

Tags

Share this story