Location Tracking: अब दो सेकेण्ड में पता चलेगी आपकी लोकेशन, जानें स्मार्टफोन से कैसे ट्रैक किया जा सकता है?

Location Tracking: अक्सर लोग फोन पर बात करते हुए पूछते हैं कि आप इस समय कहां पर हैं? जो लोग सच नहीं बताना चाहते वो आसानी से झूठ बोलकर फोन काट देते हैं। लेकिन अब कोई झूठ नहीं बोल पाएगा क्योकि स्मार्टफोन से आसानी से लोकेशन चेक हो जाएगी।
स्मार्टफोन आने से लोकेशन ट्रैक करना काफी आसान हो गया है। एक तरीका लोकेशन ट्रैकिंग का है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। किसी की भी लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस और सरकारी एजेंसियां जिस तरीके का इस्तेमाल करती हैं वो टेलीकॉम एजेंसी के माध्यम से है। इसके लिए कोर्ट के आर्डर लेने पड़ते हैं तब जाकर कंपनी यूजर की डिटेल्स ट्रैक करके पुलिस को देती है।

दूसरा तरीका Truecaller की मदद से लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप इंस्टॉल करना होगा। जिस नंबर का आप लोकेशन जानना चाहते हैं उसका नंबर सेव करने के बाद Truecaller खोलना होगा फिर उसमे नाम के साथ लोकेशन भी दिखाएगा।
इसे भी पढ़ें: Water Cooling Device: कूलर में लेना चाहते हैं AC का मजा? तो 200 रुपये में लगाएं ये चीज और रूम करें चिल्ड