बम्पर डिस्काउंट में मिल रहा MacBook Air M1 Chip, ऑफर के साथ मिलेगा Cashback, जानें कीमत

MacBook Air M1 Chip: अगर आप नए साल के मौके पर ऐपल का एक लाख वाला मैकबुक एयर सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो देर मत कीजिये. इन दिनों मैकबुक एयर पर बढ़िया डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर चल रहा है. अगर आप सारे ऑफर पा लेते हैं तो ये आपको बहुत सस्ते में मिल जाएगा.
अभी आपको इस पर 20 हजार रुपए की छूट मिल सकती है. सेल के दौरान आप MacBook Air M1 Chip को काफी सस्ता खरीद सकते हैं. इसमें आपको अलग-अलग वैरिएंट भी मिलते हैं और अभी इस पर Instant Cashback भी मिल रहा है. अगर आप कोई फास्ट स्पीड वाला Laptop सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए ये लैपटॉप बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
MacBook Air M1 Chip पर क्या चल रहा ऑफर
इसकी कीमत 99,900 रुपए है और आप इसे डिस्काउंट के बाद 89,900 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही आपको 10 हजार रुपए का Instant Cashback भी मिल रहा है. HDFC बैंक Credit Card/Debit Card से पेमेंट करने पर आपको 10,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है. Apple ने MacBook पर काफी काम भी किया है.

अगर आप 16GB+256GB वैरिएंट के साथ इसे खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत 1,19,900 रुपए है. आप इसे डिस्काउंट के साथ 1,04,900 रुपए में खरीद सकते हैं. लेकिन आपको इसके अलावा 10 हजार रुपए का Instant Cashback भी मिल सकता है. साथ ही इस पर फास्ट डिलीवरी ऑप्शन भी दिया गया है. कंपनी की तरफ से इसकी 1 साल की वारंटी दी जा रही है.
इस धांसू मैकबुक के क्या हैं फीचर्स
अगर आप कोई फास्ट स्पीड वाला Laptop सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए ये लैपटॉप बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. साथ ही अभी इस पर डिस्काउंट भी चल रहा है तो इसका मतलब आपको इस डील पर भारी फायदा भी हो सकता है. बैटरी को लेकर भी Apple ने काफी काम किया है. यही वजह है कि इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है. ये पुरानी जेनरेशन से 6 घंटे ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें: Redmi K60: 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है दमदार 5G फोन, जानें फीचर्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट