मेड इन इंडिया सुपर कंप्यूटर Param Ganga हुआ इनस्टॉल, जानें इसकी खासियत  

 
मेड इन इंडिया सुपर कंप्यूटर Param Ganga हुआ इनस्टॉल, जानें इसकी खासियत  
पहले से अस्तित्व में मौजूद विभिन्न भारतीय सुपर कंप्यूटरों के अलावा भारत के आईआईटी रुड़की में एक नई मेड-इन-इंडिया पेटास्केल सुपर कंप्यूटर Param Ganga को इनस्टॉल किया है. इस पहल का उद्देश्य यूजर्स कम्युनिटी को बढ़ावा देना और इंजीनियरों और शोधकर्ताओं के हाथों में सुपर कंप्यूटर की शक्ति लाना है. परम गंगा (Param Ganga) नामक पेटास्केल सुपर कंप्यूटर को भारत के राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत विकसित किया गया है और इसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा इनस्टॉल किया गया है. https://twitter.com/MeityPib/status/1501102409715957763?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501102409715957763%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbeebom.com%2Fmade-in-india-petascale-supercomputer-param-ganga-installed-iit-roorkee%2F इसे सी-डैक द्वारा एनएसएम चरण 2 के तहत डिजाइन और कमीशन किया गया है. पहले, सी-डैक ने एनएसएम के चरण 1 और चरण 2 के हिस्से के रूप में विभिन्न संस्थानों और संगठनों में 20 से अधिक पेटाफ्लॉप्स (पेटा फ्लोटिंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकेंड) की कंप्यूटिंग पावर के साथ 11 सिस्टम डेवेलप और इनस्टॉल किए हैं. IIT रुड़की ने परम गंगा की स्थापना से पहले C-DAC के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए थे. सुपरकंप्यूटिंग सेटअप का उद्देश्य शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को राष्ट्रीय या वैश्विक महत्व की जटिल समस्याओं को हल करने में मदद करना है. इसके अलावा, नई हाई पर्फोमन्स कंप्यूटिंग (एचपीसी) सुविधा आधुनिक अनुसंधान के साथ-साथ सैद्धांतिक और प्रायोगिक कार्य के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगी.

यह भी पढ़ें : Gmail में छिपे हैं ऐसे कई सारे फीचर्स जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं, जानिए कौनसे है ये फीचर और क्या फायदा है इनका

Tags

Share this story