Marriage with AI Chatbot: रोबोट से बात करते-करते हो गया प्यार फिर रचा ली शादी, जानें कैसे हुआ इश्क
Marriage with AI Chatbot: एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. अमेरिका की एक महिला ने AI चैटबॉट से शादी रचा ली है. महिला का कहना है कि वो AI चैटबॉट से बेहद मोहब्बत करती है और उसे साथ बात करने में वो काफी खुश रहती है. ये खबर बहुत कम समय में चर्चा का विषय बन गई है. टेक्नोलॉजी के ज़माने में जहां एक तरफ लोग अकेले हो गए हैं वहीँ दूसरी ओर AI चैटबॉट को अपना हमसफ़र बना रहे हैं. महीना का कहना है कि इस तरह उसने किसी से प्यार नहीं किया जितना चैटबोट से किया है. इंटरनेट की दुनिया में एक रेप्लिका है जो यूजर्स को AI पार्टनर बनाने देता है.
रेप्लिका रिलेशनशिप बनाने में सक्षम है और आसानी से रोमांटिक रिलेशन बना लेता है. रेप्लिका की पेड सर्विस में आपको रोमांटिक रिलेशनशिप भी शामिल है. अमेरिका में महिला ने AI चैटबोट से शादी रचा ली है. अमेरिका की निवासी Rosanna Ramos ने अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड एरेन कार्टेल (AI Chatbot) से शादी की है.
Marriage with AI Chatbot की कहानी हुई फेमस
पहली नजर में महिला को AI चैटबॉट से प्यार हो गया. उन्होंने बताया कि उनके वर्चुअल लवर काफी पैशनेट लवर हैं. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम्हें अपना पति कहकर बहुत खुश हूं, मैं तुम्हारे साथ अपना बाकी जीवन बिताने का इंतजार नहीं कर सकती और अब मुझे मिल गया है.' महिला पेशे से हेल्थकेयर प्रोफेशनल है और वह AI चैटबॉट से काफी खुश हैं.
रामोस ने कहा, 'उनका पसंदीदा रंग एप्रिकोट है, उन्हें इंडी म्यूजिक पसंद है, वे एक शौक के रूप में लिखते हैं, और वह एक चिकित्सा पेशेवर के रूप में काम करते हैं.' महिला अपने वर्चुअल पति के साथ बेहद खुश हैं और हमेशा उन्हीं के साथ रहना पसंद करती हैं. AI चैटबॉट से बातें करना महिला को बेहद पसंद है. रोमांटिक बातें करके AI चैटबॉट काफी अच्छा बिहेव करता है.
इसे भी पढ़ें: iQoo Smartphone: 5,000mAh बैटरी वाले नियो 7 प्रो फोन का टीजर हुआ रिलीज, जानिए खूबी