Meesho: Amazon, Flipkart को तगड़ी टक्कर दे रही हैं ये वेबसाइट, आधे दामों में बेच रही हैं प्रोडक्ट, तुरंत देखें डिटेल बचाएं अपना पैसा

 
Meesho: Amazon, Flipkart को तगड़ी टक्कर दे रही हैं ये वेबसाइट, आधे दामों में बेच रही हैं प्रोडक्ट, तुरंत देखें डिटेल बचाएं अपना पैसा

Meesho: आजकल देश में ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. Amazon, Flipkart भारत की सबसे बड़ी shopping website मानी जाती हैं. इन शॉपिंग वेबसाइट के माध्यम से हमें बहुत सस्ते सस्ते दामों पर कई बेहतरीन प्रोडक्ट खरीदने को मिलते हैं,लेकिन फिर भी इन्हें काफी बचत होती हैं. अब इन शॉपिंग वेबसाइट को टक्कर देने के लिए मार्केट में अन्य बेवसाइट भी ग्राहकों को काफी अच्छे ऑफर दे रही हैं. आइए जानते हैं इन वेबसाइट के बारे में विस्तार से.

Meesho और जहां बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट्स Amazon या Flipkart से आधे दाम पर बेचे जाते हैं और यहां से अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको quality assurance तो मिलेगा ही साथ ही कोई रिस्क भी नहीं होगा.

Meesho और ShopsiShopsi दो ऐसे online platform है, जिन्हें हाल ही में भारत में लांच किया गया और इसने पुराने खिलाड़ी Flipkart और Amazon को बेहद ही कड़ी टक्कर मिल रही है. Meesho अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे बड़े मार्केट प्लेयर्स से 20 या 30% सस्ते दाम पर ये सामान को उपलब्ध करा रही हैं.

WhatsApp Group Join Now

ShopsiShopsi भी हाल फिलहाल में काफी ऑनलाइन शॉपिंग में काफी धूम मचा रही है. Shopsi पर हमें बेहद सस्ते दाम पर प्रोडक्ट मिल जाते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Airtel ने 5G सर्विस को लेकर की बड़ी घोषणा, यूजर्स को नुकसान होगा या फायदा, जानें

Tags

Share this story