Microsoft ने Windows 365 किया लॉन्च, अब किसी भी डिवाइस में चलेगा विंडोज
अगर आपको भी इस बात से शिकायत रही है कि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को किसी अन्य सिस्टम में इस्तेमाल नहीं कर सकते तो आपके लिए खुशखबरी है. दुनिया की जानी मानी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 365 को लॉन्च कर दिया है जिसे कहीं भी, किसी भी डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है. बतादें, Windows 365 को डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
वेब ब्राउज़र के ज़रिए मिलेगा एक्सेस
गौरतलब है माइक्रोसॉफ्ट के लक्ष्य है कि हर कंप्यूटर सिस्टम पर उनका विंडो रन करे. इस लक्ष्य के तहत अब कंपनी अपने पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 और विंडोज 11 को वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस देने की योजना बना रही है. क्लाउड कंप्यूटिंग और स्टे फ्रॉम होम के नए संस्करण में कंपनी कॉर्पोरेट सेक्टर को अब क्लाउड कंप्यूटर योजना के तहत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को वेब ब्राउज़र के जरिए एक्सेस का ऑप्शन दे रही है. यह फीचर्स विभिन्न सब्सक्रिप्शन पैकेज में कंपनियों के लिए उपलब्ध रहेगा.
कई एप्स का मिलेगा सपोर्ट
Microsoft 365 के जनरल मैनेजर वांगुई मैककेल्वे ने कहा कि 'Windows 365 ऑपरेटिंग सिस्टम को Microsoft क्लाउड पर ले जाता है. यह सभी ऐप्स, डाटा और सेटिंग्स समेत यूजर्स के पर्सनल या कॉर्पोरेट डिवाइस के लिए फुल विंडोज एक्सपीरियंस को सेफ तरीके से स्ट्रीम करता है.' इस तरह से एक बिल्कुल नई पर्सनल कंप्यूटिंग कैटेगरी तैयार होती है जो कि खासतौर पर क्लाउड पीसी हाइब्रिड दुनिया के लिए बनाई गई है.
मैककेल्वे ने आगे कहा 'Windows 365 एक इंस्टेंट-ऑन बूट एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इससे यूजर्स Mac, iPad, Linux डिवाइस और एंड्रॉइड समेत किसी भी डिवाइस पर क्लाउड से अपने सभी निजी ऐप, टूल, डाटा और सेटिंग्स को स्ट्रीम कर सकते हैं. वहीं डिवाइस कोई भी हो लेकिन विंडोज इस्तेमाल करने का अनुभव शानदार ही है'
माइक्रोसॉफ्ट के इस नए वर्जन को उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस में मिनिमम 2 GB रैम और 64 GB से लेकर 256 GB का इंटरनल स्टोरेज होना चाहिए. कंपनी इस विंडोज के दो संस्करण मार्केट में उतारेगी जो कि बिजनेस और इंटरप्राइजेज होगा. यह विंडोज केवल बिजनेस के लिए उपलब्ध होगा. इन दोनों वर्जन के लिए 12 कॉन्फिगरेशन की जरुरत पड़ेगी और कोई भी बिजनेस इन दोनो में से किसी का भी चुनाव कर सकता है. कंपनी इस फीचर्स की शुरुआत 2 अगस्त से करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Windows 11 लॉन्च- यूज़र्स को मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस और भी बहुत कुछ, जानें अपडेट्स