Mini AC : पाइए 500 रुपये से भी कम में टेबल फैन की तरह काम करने वाला शानदार Mini AC, आज ही डील का उठाएं फायदा
Apr 3, 2022, 13:38 IST
Mini AC : अप्रैल का महीना आया नहीं कि गर्मी का पारा रिकॉर्ड तोड़ने में लगा हुआ है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि इस बार की गर्मी काफी भयानक होने वाली है. ऐसे में अधिकतर लोग घर में ज्यादा से ज्यादा समय रहने का सोचेंगे और ख़ास तौर पर छुट्टी वाले दिन तो घर में रहना मजबूरी ही है. इस हालत में गर्मी से राहत देने वाला AC यानी एयर कंडीशनर ही सहायक साबित होता है क्योंकि इतनी भयानक गर्मी में कूलर और पंखा भी बेअसर से लगने लगते हैं. ऐसे में AC लगवाना ही समाधान है लेकिन इसके साथ समस्या बजट की आ जाती है क्योंकि एक स्टैण्डर्ड एयर कंडीशनर काफी महंगा पड़ता है और हर कोई उसे अफोर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन निराश होने की बात नहीं है क्योंकि मिडिल क्लास कस्टमर्स की ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर आ गए हैं Mini Ac के कई सारे ऑप्शंस जो आपकी Ac खरीदने की ख्वाइश को पूरा करेंगे और साथ ही आपको गर्मी से राहत देंगे. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इन मिनी एसी की दमदार सेल्स हो रहीं हैं. इनकी ख़ास बात हैं इनका छोटा साइज और इनका पोर्टेबल होना जिसका सीधा मतलब है कि एक ऐसा एयर कंडीशनर जो आकार में भी छोटा है और उसे कहीं भी लेजाया जा सकता है. हालांकि बजट क्योंकि मुख्य मुद्दा रहता है Mini AC ही सबसे बेहतर विकल्प है. एक तरफ जहाँ एक स्टैण्डर्ड एसी आपको 25,000 रुपये की कीमत से मिलना शुरू हो सकता तो यहीं एक मिनी एसी आपको मात्र 500 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. यह 375 रुपये से लेकर 1000 रूपए की प्राइस रेंज में उपलब्ध है. भले ही यह बड़े एसी की तरह बड़े कमरे को ठंडा करने में सक्षम न हो लेकिन यह आम आदमी को गर्मी से राहत देने में मददगार साबित होता है. इसे टेबल फैन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और पोर्टेबल होने के कारण एक जगह से दूसरे जगह पर लेजाया जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति एक सिंगल स्माल रूम में रह रहा हो तो यह मिनी एसी उसके लिए काफी फायदेमंद है. एक्सपर्ट्स ने भी इसके कई सारे टेक्निकल फीचर्स बताएं हैं और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इनकी सेल्स जमकर हो रही है.