Mobile Data Setting: जल्दी खत्म होने से बचाएं अपना डाटा, स्मार्टफोन में तुरंत करें ये Setting

 
Mobile Data Setting: जल्दी खत्म होने से बचाएं अपना डाटा, स्मार्टफोन में तुरंत करें ये Setting

Mobile Data Setting: आज के दौर में आपके स्मार्टफोन में अगर Data नहीं होता है तो आपका संपर्क बाहरी दुनिया से कट सा जाता है. क्योंकि कोई भी एप आप बिना इंटरनेट के नहीं चला सकते लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप नेट को जल्दी खत्म होने से बचा पाएंगे।

जानें, किस वजह से जल्दी खत्म होता है डेटा

अक्सर आप देखते होंगे कि आपके स्मार्टफोन में अनेकों App इंस्टॉल होते हैं आपको कई बार पता नहीं चलता और ये ऐप आपकी बिना परमिशन के अपडेट होते रहते हैं.

कई बार गलती से या अनजाने में किसी लिंक पर क्लिक करने से भी कुछ गैर जरूरी App आपके फोन में इंस्टॉल हो जाते हैं. इन्हीं सब एप को रन करने के लिए आपके स्मार्टफोन का डेटा खर्च होता रहता है. और आप ये समझते हैं कि जब आप कोई एप का उपयोग करते हैं तभी डेटा खर्च होता है.

WhatsApp Group Join Now
Mobile Data Setting: जल्दी खत्म होने से बचाएं अपना डाटा, स्मार्टफोन में तुरंत करें ये Setting
Source- PixaBay

डाटा बचाने के लिए करें ये Setting

इंटरनेट डेटा को बचाने के लिए आपको केवल स्मार्टफोन की कुछ Setting बदलनी होंगी और आपका डेटा जल्दी खत्म होने से बच जाएगा।

  • सबसे पहले आपको स्मार्टफोन की Setting के ऑप्शन में जाना होगा.
  • जिसके बाद सिम और मोबाइल डेटा का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.
  • फिर आपको डेटा यूज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां आपको मोबाइल डेटा लिमिट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

ये सभी प्रोसेस पूरी करने के बाद आप डेली डेटा की लिमिट सेट कर सकते हैं. इस लिमिट को जरूरत पड़ने पर आप बढ़ा भी जा सकते हैं. इस तरह आप अपने डाटा को लिमिट सेट करके बचा सकते हैं और सोशल मीडिया, WhatsApp, ईमेल और साथ ही कोई दूसरे जरूरी काम को बिना किसी रुकावट के पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : अगर आप भी घर में Mobile नेटवर्क से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स, मिलने लगेगी धांसू स्पीड

Tags

Share this story