बरसात के मौसम में मच्छरों से हैं परेशान, तो ये machine करेगी आपका काम आसान, सेकेंडों में हो जाएंगे सारे मच्छर गायब, कीमत है मात्र 160 रुपए

 
बरसात के मौसम में मच्छरों से हैं परेशान, तो ये machine करेगी आपका काम आसान, सेकेंडों में हो जाएंगे सारे मच्छर गायब, कीमत है मात्र 160 रुपए

मच्छरों से आजकल सभी लोग परेशान रहते हैं. इसीलिए आज हम आपको ऐसे machine के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर से सेकेंडों में मच्छरों को भगा देगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. जिसके साथ ही अब मच्छरों का प्रकोप भी शुरु हो गया है. आपको बता दें कि बारिश के मौसम में ही ज्यादातर डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बिमारियां फैलती हैं. इसीलिए इस machine को अपने घर में लगाकर आप भी ऐसी कई खतरनाक बिमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस machine कि कीमत भी बेहद कम है. इस machine को आप मार्कट से मात्र 160 रुपए कि रकम देकर खरीद सकते हैं.

ये machine मच्छरों से दिलाएगी निजात

आपको बता दें कि mosquito killer के नाम से आने वाली इस मशीन को Fly swatter भी कहा जाता है. इसे केवल घर के अंदर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही कंपनी का दावा है कि अगर चूहे उसके दायरे में आ जाएं तो यह उन्हें भी मार देता है.

बरसात के मौसम में मच्छरों से हैं परेशान, तो ये machine करेगी आपका काम आसान, सेकेंडों में हो जाएंगे सारे मच्छर गायब, कीमत है मात्र 160 रुपए
Image Credit- Ubuy

यानी यह machine घर में चूहों के साथ-साथ मच्छरों से भी निजात दिला सकती है. इस मशीन से पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होने वाला है. कंपनी के अनुसार इस machine में स्मार्ट चिप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो अल्ट्रा सोनिक वेव्स पर काम करता है. यानी जैसे ही यह दिखाई देता है, मच्छर खुद ही इसके संपर्क में सीधे आ जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

जैसे ही यह पास आता है. तो यह एक जोरदार झटका देता है और मच्छर तुरंत मर जाते हैं. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे लगातार करना होगा. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है. इस मशीन को चार्ज होने में थोड़ा समय जरूर लगता है.

यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने Social Media यूजर्स को दीं ये नसीहत, तुरंत पढ़ें नहीं तो कहीं के नहीं रहेंगे

Tags

Share this story