Moto G Stylus: मोटोरोला ने बाजार में उतारे 5,000mAh बैटरी वाले दो बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत

 
Moto G Stylus: मोटोरोला ने बाजार में उतारे 5,000mAh बैटरी वाले दो बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत

Moto G Stylus: अगर आप कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का आप मोटो G स्टाइलस स्मार्टफोन पेश किया है. मोटो जी स्टाइलस 2023 और मोटो जी 5जी 2023 लॉन्च हो गया है. कंपनी ने अपने मोटो जी सीरीज में दो दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें मोटो जी 5जी 2023 और मोटो जी स्टाइलस है. मोटो जी 5जी 2023 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले के साथ है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269ppi पिक्सल डेंसिटी है. ये फोन Android 13 पर आधारित My UX पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ 5G SoC है.

मोटो जी 5जी (2023), क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ 5G SoC द्वारा संचालित है. आगामी महीनों में दोनों फोन की कनाडा में लॉन्च की पुष्टि हो गई है. हालांकि, भारत में ये कब तक लॉन्च होगा, असके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. दोनों नए मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक साइट, अमेजन और बेस्टबाय पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.

WhatsApp Group Join Now

Moto G Stylus की क्या है कीमत

मोटो G 5G (2023) के एकमात्र 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $249.99 (लगभग 20,500 रुपये) रखी गई है. इसका इंक ब्लू और हार्बर मिस्ट कलर ऑप्शन है. फोन की बिक्री 25 मई से शुरू होगी. मोटोरोला G Stylus (2023) के सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $199.99 (लगभग 16,200 रुपये) है. यूएस में इसकी बिक्री 5 मई से शुरू है. ये फोन ग्लैम पिंक और मिडनाइट ब्लू शेड्स में आता है.

दोनों फोन Android 13 पर आधारित My UX पर चलते हैं. इसमें भी 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, लेकिन रिफ्रेश रेट 90Hz है. Moto G 5G (2023) फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर है. इसके अलावा फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है. 5G स्मार्टफोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

इसे भी पढ़ें: Lava Phone: 6GB RAM के साथ लावा लेकर आया बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story