Motorola Edge S30 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा: जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

 
Motorola Edge S30 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा: जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

Motorola जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Edge S30 लॉन्च करने वाली है अब कंपनी ने इस फ्लैगशिप फोन की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है ये फोन 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. और Edge S30 में क्वॉलकॉम Snapdragon 888+ प्रोसेसर देखने को मिलेगा. हाल ही में Motorola Edge S30 को FCC लिस्टिंग के साथ स्पॉट किया गया था जिसमें इस फोन की बैटरी फीचर्स की जानकारी मिली थी. कुछ समय पहले ही Edge S30 को AnTuTu बेंचमार्क पर भी देखा गया था जहां इसे काफी अच्छा स्कोर मिला था.

हाल ही में Lenovo मोबाइल बिजनेस के महाप्रबंधक चेन जिन ने एक वीबो पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि Motorola आने वाली 9 दिसंबर को Edge S30 को लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि इस फोन के साथ कंपनी Edge S30 Ultra को भी लॉन्च कर सकती है. वीबो पोस्ट में बताया गया है कि, Motorola Edge S30 फोन क्वॉलकॉम Snapdragon 888+ प्रोसेसर से लैस होगा. इस वीबो पोस्ट में फोन के किसी फीचर के बारे में जानकारी नहीं दी गई लेकिन AnTuTu बेंचमार्क का एक स्क्रीनशॉट साझा किया था.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि हाल ही में Motorola Edge S30 को FCC लिस्टिंग म़े स्पॉट किया गया था इस लिस्टिंग से पता चला था कि आने वाले Edge S30 में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा. हाल ही में Motorola के इस फोन के स्पेशिफिकेशन लीक हुए थे. जिससे पता चला था कि इस फोन में 6.78-इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. ज्यादा जानकारी इस फोन के लॉन्च पर ही मिलेगी.

यह भी पढें: 13 दिसंबर को लॉन्च होंगे Infinix के दो शानदार स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानिए सबकुछ

Tags

Share this story