Motorola New Launch: Moto G72 लॉन्च से पहले ही जान लें इसके धांसू फीचर्स

 
Motorola New Launch: Moto G72 लॉन्च से पहले ही जान लें इसके धांसू फीचर्स

Motorola New Launch:बहुत समय से सुनने में आ रहा था कि मोटोरोला एक नए स्मार्टफोन के साथ आने वाला है. मगर अब फाइनल डेट आ गई है कि जिसमें बताया गया है कि Motorola New Launch कब हो रहा है. इतना ही नहीं मोटोरोला के Moto G72 स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आए हैं. लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने मोबाइल के फीचर्स की जानकारी पब्लिकली बताई है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि Flipkart पर लिस्ट किया जाएगा. कुछ समय पहले ही इस मोबाइल को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया. जिसमें आपको फीचर्स देखने को मिलता है.

कब होगा Motorola New Launch

Motorola New Launch में आपको Moto G72 मॉडल मिलने वाला है. ये स्मार्टफोन 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस मोबाइल में 108MP का अल्ट्रा-पिक्सल कैमरा मिलेगा जिसमें आपको pOLED डिस्प्ले के साथ होगा. इसके अलावा इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और 5G सर्विस मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/motorolaindia/status/1575021352817684480

Moto G72 स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिककार्ट पर लाइव की जाएगी. इस ई-कॉमर्स साइट पर फोन के दूसरे फीचर्स भी बताए गए हैं. मोबाइल का डिस्प्ले 10-BIT pOLED डिस्प्ले के साथ होगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz रहेगा, डिस्प्ले में HDR 10 सपोर्ट भी मिलेगा. Android 12 पर काम करने वाला ये मोबाइल Mediatek Helio G99 प्रोसेसर पर चलेगा. इस स्मार्टफओन की बैट्री 5000mAh होगी जिसमें 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट होगा. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Online Shopping Scam: ऑर्डर किया 50 हजार का लैपटॉप मगर डब्बा खोलते हुआ बड़ा झोल!

Tags

Share this story