Netflix अंकाउट को रखना है सुरक्षित, तो तुरंत लॉक करें अपना प्रोफाइल जानिए कैसे

 
Netflix अंकाउट को रखना है सुरक्षित, तो तुरंत लॉक करें अपना प्रोफाइल जानिए कैसे

भारत में OTT प्लेटफार्म पर कंटेंट देखना लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन क्या कभी आपने इसकी सुरक्षा के बारे में सोचा हैं क्योंकि आज के समय में OTT प्लेटफार्म की सुरक्षा भी बेहद जरुरी हैं. Netflix भारत में एक पॉपुलर OTT प्लेटफार्म है जो आपको ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करता हैं. अगर आप के पास Netflix का सब्सक्रिप्शन है तो आप उसे इस्तेमाल भी करते होंगे, और कभी न कभी अपने दोस्तों के साथ आईडी पासवर्ड भी शेयर करते होंगे. लेकिन कभी कभार होता ऐसा है कि आपके दोस्त या तो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं या आगे अपने दोस्तों के साथ आपको बिना बताएं आईडी पासवर्ड शेयर कर देते हैं उस स्थिति में आपके अंकाउट को खतरा रहता हैं.

आज हम आपको बताएंगे, कि कैसे आप अपने Netflix अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं. इसके लिए काफी आसान से स्टेप्स है, इनको आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने अकाउंट को Secure कर सकते हैं.

Netflix अकाउंट सुरक्षित करने के स्टेप्स

● इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Netflix ऐप खोलना हैं, और फिर उस अकाउंट को Select करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

● फिर आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में प्रोफाइल पिक्चर दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं.

● प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद नीचें की तरफ आपको एक Profile और Parental Control का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

● यह करने के बाद आपको एक Profile Lock का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

● फिर आपको अपना Netflix का पासवर्ड डालना हैं, फिर आपको Require a PIN का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है.

● यह सब करने के बाद फिर आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, बस आपका अकाउंट अब पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान

लगे हाथ आपको Netflix के Monthly प्लान और सब्सक्रिप्शन के बारे में भी बता देते हैं Netflix के प्लान की कीमत 199 रूपये से शुरू होकर 799 रूपये तक जाती है.
1. Netflix Rs, 199 ( Mobile Plan )
2. Netflix Rs, 299 ( Mobile+ Plan )
3. Netflix Rs, 499 ( Basic Plan )
4. Netflix Rs, 649 ( Standard Plan )
5. Netflix Rs, 799 ( Premium Plan )

यह भी पढें: Netflix की अब गेमिंग की दुनिया में एंट्री की तैयारी, क्या यह सबसे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा?

Tags

Share this story