अब मात्र 299 रुपए में डेस्कटॉप पर भी HD स्क्रीन में चलेगा फुल मनोरजन, Netflix लाया नया ऑफर

 
अब मात्र 299 रुपए में डेस्कटॉप पर भी HD स्क्रीन में चलेगा फुल मनोरजन, Netflix लाया नया ऑफर

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और शोज देखने के शौकीन हैं तो ये खबर को जरूर पढ़ें. लगातार भारत में बढ़ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ते यूजर्स के बीच नेटफ्लिक्स (Netflix) ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए एक एंट्री लेवल प्लान की तैयारी की है. नेटफ्लिक्स भारत में अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए नया प्लान लॉन्च करने की योजना बनाई है.

इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स भारतीय यूजर्स के लिए एक सस्‍ता प्लान को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसकी कीमत 299 रुपये. Netflix भारत में नए 299 रुपये प्रति माह वाले Mobile+ प्लान को टेस्ट कर रहा है, जो यूज़र्स को हाई-डेफिनेशन (HD) 720p वीडियो स्ट्रीम करने का विकल्प देता है और साथ ही यूज़र्स कंप्यूटर (PC, Mac और Chromebook) पर भी स्ट्रीमिंग सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

यह प्लान मौजूदा 199 रुपये मोबाइल और 649 रुपये स्टैंडर्ड प्लान के बीच में फिट बैठता है. Netflix का मोबाइल प्लान केवल स्टैंडर्ड-डेफिनेशन (SD) 480p पर वीडियो स्ट्रीम करने का विकल्प देता है, जबकि स्टैंडर्ड प्लान आपको फुल-एचडी (FHD) 1080p पर वीडियो स्ट्रीम करने का ऑप्शन देता है और साथ ही आप कंप्यूटर, टीवी, कॉन्सोल या स्मार्ट डिवाइस पर भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. वहीं, नया Mobile+ प्लान आपको HD स्ट्रीमिंग के साथ पीसी पर स्ट्रीम करने का विकल्प तो देता है, लेकिन इस प्लान के साथ आप अपने टीवी, कॉन्सोल या स्मार्ट डिवाइस पर स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते.

यूजर बेस को बढ़ाना चाहती हैं नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स के इस प्लान का नाम मोबाइल प्‍लस है और टेस्टिंग पीरियड के दौरान इसके लिए यूजर्स से हर महीने में 299 रुपये लगेगा. नेटफ्लिक्स अपने यूजर बेस को बढ़ाना चाहता है और यह नया मोबाइल प्लान उसी कोशिश का हिस्सा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, इस नए मोबाइल प्‍लस प्लान की टेस्टिंग फिलहाल चुनिंदा ग्राहकों के साथ की जा रही है और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने पर इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा.

फिलहाल यह प्लान टेस्टिंग पीरियड में है. ऐसे में इस अवधि में नेटफ्लिक्स इसके लिए हर महीने में 299 रुपये लेगा. नेटफ्लिक्स की कोशिश है कि अपने इस सस्ते प्लान के साथ वह अपने यूजर बेस को बढ़ाए.

ये भी पढ़ें: Amazon, Flipkart को टक्कर देगा अब देसी ऐप ‘Bharat E Market’, यहां से करें डाउनलोड…

Tags

Share this story