Netflix की अब गेमिंग की दुनिया में एंट्री की तैयारी, क्या यह सबसे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा?
Netflix की तरफ से एक एक्जीक्यूटिव की हायरिंग की जा रही है, जो ग्लोबल लेवल पर Netflix की गेमिंग डिवीजन की जिम्मेदारी संभालेगा। Netflix ने कंटेंट के मामले में कुछ बदलाव करने का ऐलान किया है। l
Netflix रखेगा गेमिंग की दुनिया में कदम
Netflix कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन की वजह से गेमिंग इंडस्ट्री के मुनाफे से प्रभावित है। Netflix ने अनुभवी गेमिंग इंडस्ट्री के लोगों से संपर्क किया है।
Netflix N-Plus सब्सक्रिप्शन ऑफर
Netflix ने कहा है कि कंपनी अपने वीडियो स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ N-Plus सब्सक्रिप्शन का ऑफर ला सकती है, जो कि यूजर्स को Podcasts के साथ साथ कस्टम टीवी शो और प्लेलिस्ट की जानकारी देगा।
हालांकि अभी सिर्फ अटकलें ही लगायी जा रही है, चूंकि गेमिंग इंडस्ट्री में मार्केट में पहले से मौजूद गेमिंग दुनिया के बड़े पॉपुलर स्ट्रीम को टक्कर देना चुनौतीपूर्ण हो सकता है मगर Netflix की बनी बनाई पॉपुलरटी से कंपनी को फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: PUBG की वापसी पर भारत में बैन करने की उठी मांग, मंत्री ने पीएम मोदी को लिखी चिठ्ठी